मुंबई। आमिर खान (Aamir khan) के बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयापा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। आमिर अपने बेटे के इस जर्नी को लेकर काफी एक्साइटेड (Excited) हैं। इस ट्रेलर रिलीज के दौरान आमिर खान (Aamir khan) भी आए थे। इस दौरान आमिर ने प्यार को लेकर भी बात की और कहा कि वह रियल लाइफ में काफी रोमांटिक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आप इस बारे में दोनों एक्स वाइफ से भी पूछ सकते हो। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी माना कि वह खुद प्यार में गलतियां कर चुके हैं।
रोमांटिक हैं आमिर
आमिर ने कहा, ‘मैं बहुत रोमांटिक आदमी हूं मां कसम। बहुत फनी लगता है सुनने में लेकिन मेरी दोनों बीवियों से पूछ लो। यही वजह है कि मेरी सारी फेवरेट फिल्में रोमांटिक है। मैं रोमांटिक फिल्मों में खो जाता हूं। मुझे सच्चे प्यार पर विश्वास रहता है। जैसे हम लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं हमारी प्यार को लेकर समझ और बढ़ रही है। आप समझते हैं जिंदगी को, लोगों को, अपने आप को।’
लव टिप्स भी दी
आमिर ने कुछ लव टिप्स भी दी हैं यंगस्टर्स को कि कैसे रेड फ्लैग्स को इग्नोर करें। उन्होंने कहा, ‘जब आप सोचते हैं कि आप किसी इंसान के साथ होंगे और वो बदल जाएंगे तो वो चेंज नहीं होता क्योंकि हम खुद नहीं बदलते हैं। जब आपको रेड फ्लैग्स दिखते हैं वो ग्रीन बड़ी मुश्किल से होते हैं। पहले ही सोच लेना चाहिए। एक सेंसिटिविटी आपके पार्टनर में होनी चाहिए। यह चीज काफी जरूरी है केयरिंग, लव।’
बेटे जुनैद के करियर की वजह से आमिर खान ने छोड़ी स्मोकिंग
मुंबई। आमिर खान अपने बेटे जुनैद खान को सपोर्ट करने के लिए उनकी फिल्म लवयापा के ट्रेलर इवेंट में पहुंचे। इस दौरान आमिर ने पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के बारे में खुलकर बात की। आमिर ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने अपनी लंबे साल से चली आ रही बुरी आदत जैसे स्मोकिंग करना और तंबाकू खाना छोड़ दिया है। उन्होंने इसके पीछे की एक खास वजह भी सभी को बताई है।
स्मोकिंग, तंबाकू करते थे एंजॉय
आमिर ने कहा, ‘स्मोकिंग करना मुझे काफी पसंद था। मैं इसे काफी एंजॉय करता था। कितने सालों से मैं सिग्रेट पीता था फिर पाइप पीता हूं। तंबाकू मैं बहुत एंजॉय करता था जो कि स्वास्थ के लिए सही नहीं है और किसी को भी यह नहीं करना चाहिए। मुझे खुशी है कि मैंने ये बुरी आदत छोड़ दी है। ये अच्छी आदत नहीं थी और इसकी जो वजह है वो काफी खास है।’
क्यों लिया छोड़ने का फैसला
आमिर ने कहा कि ये फैसला उनके लिए टर्निंग प्वाइंट रहा है क्योंकि यह उन्होंने अपने हेटे जुनैद के लिए। उन्होंने कहा, मैंने अपने दिल में एक मन्नत मांग ली , ये चले नहीं चले मैं अपनी तरफ से छोड़ रहा हूं एक पिता होने के नाते।
आमिर ने इस दौरान फैंस को लव टिप्स भी दी और कहा कि कैसे आप ग्रीन फ्लैग बन सकते हैं एक रिलेशन में। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह खुद रियल लाइफ में काफी रोमांटिक हैं चाहे तो कोई भी उनकी दोनों एक्स वाइफ से पूछ सकता है।
जुनैद-खुशी की फिल्म
खैर फिल्म लवयापा की बात करें तो इसमें जुनैद के साथ खुशी कपूर लीड रोल में है और इसे अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी बनाई थी। हालांकि फिल्म चली नहीं थी और बॉक्स ऑफिस पर फेस हुई थी। आमिर तो तबसे कोई फिल्म लेकर नहीं आए, लेकिन फिल्ममेकर अपना नया प्रोजेक्ट लेकर आ गए हैं और फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है।
बता दें कि यह खुशी और जुनैद की पहली थिएटर फिल्म है। इससे पहले दोनों की फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुई थीं। लवयापा थिएटर में 7 फरवरी को रिलीज हो रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved