• img-fluid

    आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने पर फिल्मों से लिया ब्रेक, Kiran Rao ने किया खुलासा

  • February 12, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । बॉलीवुड (Bollywood) के परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की मच-एनटीसिपेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) 2022 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से आमिर को काफी उम्मीदें थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस (box office) पर वो उम्मीद रंग लाती दिखाई नहीं दी थी. बिग बजट में बनी इस फिल्म ने बमुश्किल 60 करोड़ की कमाई की थी. एक्टर की एक्स-वाइफ और डायरेक्टर किरण राव ने अब खुलासा किया है कि वो इस फेल्योर से कितने डिप्रेडस्ड हो गए थे. किरण ने बताया कि आमिर को गहरा झटका लगा था.

    आमिर का टूटा दिल
    वैसे तो खुद आमिर खान भी एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि उन्हें लाल सिंह चड्ढा फिल्म के फ्लॉप होने से धक्का लगा था. उन्हें इसकी बिल्कुल उम्मीद नहीं थी. लेकिन TOI को दिए इंटरव्यू में किरण ने बताया कि वो फिल्म को फ्लॉप होने से किस कदर दुखी थे. उनका दिल टूट गया था. साथ ही बताया कि कैसे उन्होंने अपने इस फेल्योर से सबक लिया.


    किरण बोलीं- ये एक्चुअल में निराशाजनक है, जब आप हर तरह की कोशिश करते हैं, पर हर वो कोशिश काम नहीं कर पाती है, जो कि लाल सिंह चड्ढा के साथ हुआ. इसने सही मायने में आमिर को काफी गहराई से प्रभावित किया. इसने हम सभी को प्रभावित किया क्योंकि ये एक ऐसा प्रोजेक्ट था, जिसने कई फेज देखे थे. इसने कोविड-19 के रोलरकोस्टर के दौरान काम किया था. लाल सिंह चड्ढा आमिर के लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट था. हमारे इसे बनाने से पहले वो एक दशक से स्क्रिप्ट के राइट्स को पाने के लिए इसपर काम कर रहे थे.

    ओटीटी पर मिले अच्छे रिव्यूज
    तो, यह सही में बहुत डिप्रेसिंग था. मैं एक्चुअल में खुश हूं कि लाल सिंह चड्ढा की ओटीटी रिलीज के बाद लोग सोशल मीडिया पर अच्छे रिएक्शन दे रहे हैं. क्योंकि मुझे लगता है कि फिल्म को उतना मौका नहीं मिला. लेकिन ये काम नहीं कर सका और हमें इस बात को स्वीकार करना होगा कि दर्शकों को यह पसंद नहीं आया या वे इस फिल्म को देखना नहीं चाहते थे.

    आमिर के DNA में स्टोरी-टेलिंग का हुनर
    इसी के साथ किरण ने बताया कि आमिर ने इससे कैसे कोप-अप किया. किरण बोलीं- आमिर एक क्रिएटिव एनिमल हैं. वो दिल से बहुत क्रिएटिव इंसान हैं और जो करते हैं बहुत परफेक्शन के साथ करते हैं. ये उनके DNA में है. आप उनसे किसी कहानी को कहने का तरीका नहीं छीन सकते हैं. और ईमानदारी से कहूं तो, मुझे लगता है कि बॉक्स ऑफिस पर इतनी बड़ी असफलता के बाद उसे दोबारा जांचने और यह देखने के लिए समय निकालने की जरूरत थी कि वो क्रिएटीविटी कहां चली गई है.

    आमिर ने क्यों लिया ब्रेक
    किरण ने कहा- आमिर खान उन कुछ लोगों में से एक है, जो कड़वा नहीं होगा बल्कि यह भी कहेगा, ‘ठीक है. मैं सबसे पहले हटूंगा और समझूंगा कि मैं क्या गलत कर रहा हूं, या मैं सही में आगे क्या करना चाहता हूं. और यह कहने के बाद कि वो कुछ नहीं कर रहे हैं, आमिर अब छह फिल्में और बना रहे हैं. तो क्लियर है कि छुट्टी के समय का उन्होंने सही उपयोग किया है.

    लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ करीना कपूर, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी लीड रोल में थे. फिल्म हॉलीवुड की ऑस्कर विनिंग फिल्म फॉरेस्ट गम्प का हिंदी रीमेक थी. फॉरेस्ट गम्प 1994 में रिलीज हुई थी, इसमें टॉम हैंक्स लीड रोल में थे.

    Share:

    Pakistan: नवाज-बिलावल मिलकर बनाएंगे सरकार! दोनों दलों के बीच बनी सैद्धांतिक सहमति

    Mon Feb 12 , 2024
    इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) में बिलावल भुट्टो-जरदारी (Bilawal Bhutto-Zardari’s party PPP) की पार्टी पीपीपी और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (former Prime Minister Nawaz Sharif) की पीएमएल-एन (PML-N) के बीच सरकार गठन (government formation) को लेकर सहमति बनती दिख रही है। आम चुनाव (general elections) में नेशनल असेंबली (National Assembly) में किसी भी दल को बहुमत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved