img-fluid

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की स्थिति काफी मजबूत है – शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत

January 09, 2025


मुंबई । शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत (Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut) ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की स्थिति (Aam Aadmi Party’s position in Delhi) काफी मजबूत है (Is Very Strong) । संजय राउत ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की स्थिति को लेकर राजनीतिक दल असमंजस में हैं।


उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ही प्रमुख दल हैं और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ताकत सबसे अधिक है। उन्होंने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अच्छे मार्जिन से जीत रही है और यह स्थिति पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए अहम है, जो उन्हें आगे चलकर उत्साहित करेगी। इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन में हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता अजय माकन के अरविंद केजरीवाल को देशद्रोही बताने की निंदा की। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को देशद्रोही करार देना ठीक नहीं है। हम इस बयान से सहमत नहीं हैं, क्योंकि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी भी इंडिया ब्लॉक के सम्माननीय सदस्य हैं, जिसका नेतृत्व कांग्रेस कर रही है।

उन्होंने यह भी बताया कि लोकसभा चुनाव में वे कांग्रेस के साथ हैं और महाराष्ट्र में भी कांग्रेस के साथ गठबंधन बनाए रखेंगे। संजय राउत ने कहा कि दिल्ली में चुनावी स्थिति अलग है और इस बार दोनों पार्टियों के एक साथ चुनाव लड़ने से कार्यकर्ताओं को खुशी होगी, क्योंकि इससे गठबंधन और मजबूत होगा। राउत ने कहा कि, लोकसभा के लिए जो गठबंधन हुआ था, वह बीजेपी के खिलाफ था और उसे किसी स्थानीय चुनाव से नहीं जोड़ना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी चुनाव में उम्मीदवारों और प्रचार की रणनीति का फैसला ठाकरे जी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद लिया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि उनके लिए बीजेपी से मुकाबला करना सबसे बड़ी चुनौती है और किसी भी चुनाव में इसकी कोई असर नहीं पड़ेगा। बता दें कि सात जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख का ऐलान किया था। दिल्ली में पांच फरवरी को एक चरण में चुनाव होगा और नतीजे की घोषणा आठ फरवरी को होगी।

Share:

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से कई अहम मुद्दों पर चर्चा की शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने

Thu Jan 9 , 2025
मुंबई । शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे (Shiv Sena (UBT) leader Aditya Thackeray) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से (With Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis) कई अहम मुद्दों पर चर्चा की (Discussed many important Issues) । इसके बाद आदित्य ठाकरे ने गुरुवार को मीडिया से बात की। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved