img-fluid

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की पांच गारंटी लॉन्च

July 20, 2024

पंचकूला। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने पांच गारंटी पेश की है। पंचकुला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, भगवंत मान, संजय सिंह, संदीप पाठक की मौजूदगी में आप ने पांच गारंटी लॉन्च की है।

पहली गारंटी- 24 घंटे मुफ्त बिजली मिलेगी। दिल्ली और पंजाब की तरह पुराने सारे घऱेलू बकाया बिजली माफ किये जाएंगे।

दूसरी गारंटी- सबको अच्छा और मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाएगा। दिल्ली और पंजाब की तरह हर गांव और शहरों के हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे। सऊी सरकारी अस्पतालों को कायाकल्प किया जाएगा। टेस्ट, दवाइयां, ऑपरेशन और इलाज मुफ्त में होगा।


तीसरी गारंटी- अच्छी, बेहतरीन और मुफ्त शिक्षा मुहैया कराई जाएगी। दिल्ली और पंजाब की तरह शिक्षा माफिया का खात्म किया जाएगा। सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाने की गारंटी। प्राइवेट स्कूलों की मानमानी पर लगाम।

चौथी गारंटी- सभी माताओं-बहनों को हर महीने एक हजार रुपये देने की गारंटी

पांचवीं गारंटी- हर बेरोजगार युवा के लिए रोजगार का इंतजाम की गारंटी। पंजाब में केवल दो साल में 45 हजार सरकारी नौकरियां और तीन लाख से ज्यादा लोगों को प्राइवेट रोजगार दिया। दिल्ली में 2.5 लाख सरकार नौकरियों और 12 लाख से ज्यादा लोगों के प्राइवेट रोजगार का इंतजाम किया।

Share:

जान से मार देंगे... महिला के बाल खींच जमीन पर पटका, कोर्ट परिसर में मां-बेटे की लात घूसों से पिटाई

Sat Jul 20 , 2024
झांसी। झांसी कोर्ट में विचाराधीन मुकदमे की तारीख पेशी पर पहुंचे एक ही परिवार के दो पक्षों में आपस में मारपीट हो गई। इस घटना से वहां भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोगों पर कार्रवाई की है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved