• img-fluid

    मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी आम आदमी पार्टी, ये है इसके पीछे वजह

  • March 20, 2024

    भोपाल: निकाय चुनाव के बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में तीसरे विकल्प के रूप में देखी जा रही आम आदमी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) लड़ने से इनकार कर दिया है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) प्रदेश की किसी भी सीट पर आप प्रत्याशी नहीं उतारेगी. इसके पीछे वजह है इंडिया गठबंधन. विधानसभा चुनाव में भी आप कई विधानसभा सीटों पर भी अपने उम्मीदवार नहीं उतार सकी थी.

    कांग्रेस और विपक्षी दलों के बने इंडिया गठबंधन (india alliance) की सदस्य आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव से खुद को दूर कर लिया है. आम आदमी पार्टी ने निर्णय लिया है कि वे मध्य प्रदेश में किसी भी सीट पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी. आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल के अनुसार इंडिया गठनबंधन के कारण पार्टी मध्य प्रदेश में लोकसभा प्रत्याशी नहीं उतारेगी. बाकी संगठन से जो निर्देश मिलेंगे, उसे सपोर्ट किया जाएगा.


    बनती नजर आ रही थी तीसरा विकल्प
    बता दें मध्य प्रदेश में हुए निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी को अच्छी खासी सफलता मिली थी. कई जिलों में आम आदमी पार्टी के पार्षद चुनाव जीत गए थे, जबकि सिंगरौली में तो महापौर आम आदमी पार्टी की रानी अग्रवाल बनी थी. निकाय चुनाव में मिली सफलता के बाद से ही आम आदमी पार्टी को प्रदेश में तीसरे विकल्प के रूप में देखा जाने लगा था.

    वहीं हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रदेश की कई विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतार सकी थी. इसमें तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान का गृह सीहोर भी शामिल था, जहां आम आदमी पार्टी एक भी प्रत्याशी नहीं उतार सकी थी.

    कई दावेदारों को थी आस
    लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस से अनदेखी हुए कई जनप्रतिनिधियों को आस थी कि वे लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की ओर से अपनी दावेदारी जता देंगे, जिसके लिए वे कोशिश भी करने जुटे थे, लेकिन अब आप के उम्मीदवार नहीं उतारने के ऐलान ने ऐसे जनप्रतिनिधियों की कोशिशों पर पानी फेर दिया है.

    Share:

    NSE को बम से उड़ाने की धमकी, कॉलर ने कहा- इंडियन शेयर बेचकर अमेरिकन शेयर नहीं खरीदे तो उड़ा देंगे

    Wed Mar 20 , 2024
    इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में स्थित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) को अज्ञात व्यक्ति (unknown person) द्वारा बम (bomb) से उड़ाने की धमकी (Threat) मिली है। कॉलर ने फोन (Phon) कर कहा कि इंडियन शेयर (indian share) बेचकर अमेरिकन शेयर (American shares) नहीं खरीदोगे तो NSE को बम से उड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved