img-fluid

भोपाल में एक लाख की भीड़ इकट्ठा करेगी आम आदमी पार्टी, 14 मार्च को बजेगा चुनावी बिगुल

March 10, 2023

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल अगले हफ्ते दो दिन के लिए राजनीतिक रैलियों से बेहाल रहने वाली है. पहले 13 मार्च कांग्रेस राजभवन का घेराव करेगी और उसके अगले दिन 14 मार्च को आम आदमी पार्टी यानी आप की कार्यकर्ता रैली होने वाली है. कांग्रेस का प्रदर्शन बीजेपी सरकार के खिलाफ है. वहीं, आम आदमी पार्टी के निशाने पर बीजेपी-कांग्रेस दोनों रहेंगे. इस रैली में आम आदमी पार्टी सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी हिस्सा लेंगे.

14 मार्च को भोपाल आएंगे केजरीवाल
यहां बता दे कि आम आदमी पार्टी ने अपनी मध्यप्रदेश की इकाई को राजधानी भोपाल में प्रदेश भर से एक लाख की भीड़ इकट्ठा करने का टार्गेट दिया है. आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश जायसवाल का दावा है कि भोपाल में 1 लाख से भी अधिक कार्यकर्ता 14 मार्च को पार्टी सुप्रीमो एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की रैली में शामिल होंगे. आप की कार्यकर्ता जनसभा दशहरा मैदान भेल में हो रही है. इस कार्यक्रम को आम आदमी पार्टी का चुनावी शंखनाद भी माना जा रहा है.पिछले दिनों पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने ऐलान किया था कि आप मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.


4 महीने में जुड़े 4 लाख से ज्यादा सदस्य
पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश जायसवाल का दावा है कि मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सदस्य संख्या 10 लाख को पार कर चुकी है. सिर्फ पिछले 4 महीनों में ही साढ़े चार लाख से ज्यादा नए सदस्य पार्टी से जुड़े गए हैं.उनका कहना है कि मध्य प्रदेश की जनता बीजेपी और कांग्रेस दोनों के कुशासन से तंग आ चुकी है.वह परिवर्तन के लिए आम आदमी पार्टी की ओर देख रही है.

कहा जा रहा है कि प्रदेश के हर जिले से आप कार्यकर्ता 14 मार्च को भोपाल पहुंचेंगे. इसके लिए जमीनी स्तर पर पार्टी की बैठकें हो रही है. मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार रवि दुबे कहते हैं कि पिछले 1 साल में आपने मध्य प्रदेश में अपनी पैठ मजबूत की है. नगर निगम और नगर पालिका चुनाव में उसने 6.9 फीसदी वोट लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. मध्य प्रदेश मैं चुनावी साल होने के कारण रैलियों का ऐसा रेला चलता ही रहेगा.अगले कुछ महीनों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के बड़े नेताओं के दौरे मध्यप्रदेश में होंगे.

Share:

एच3एन2 वेरिएंट से कर्नाटक के हसन में पहली मौत 85 वर्षीय एक व्यक्ति की दर्ज

Fri Mar 10 , 2023
हसन । कर्नाटक के हसन में (In Karnataka’s Hassan) एच3एन2 वेरिएंट से (From H3N2 Variant) पहली मौत (First Death) 85 वर्षीय एक व्यक्ति की (85-Year-Old Man) दर्ज की गई (Registered) । स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक, हसन के अलूर के रहने वाले बुजुर्ग की मौत एक मार्च को हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved