• img-fluid

    गोवा में आम आदमी पार्टी ने अमित पालेकर को बनाया मुख्यमंत्री पद का चेहरा

    January 19, 2022


    पणजी । आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने गोवा (Goa) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के मद्देनजर बुधवार को 46 वर्षीय एडवोकेट अमित पालेकर (Amit Palekar) को मुख्यमंत्री पद का चेहरा (Chief Ministerial Face) बनाया है।


    आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने घोषणा करते हुए बताया कि पालेकर गोवा में 2022 के राज्य विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। तटीय राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आए केजरीवाल ने कहा कि पालेकर उत्तरी गोवा के सेंट क्रूज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।

    केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, हमने कहा था कि हम गोवा के मुख्यमंत्री ऐसा का चेहरा पेश करेंगे, जिसका दिल गोवा के लिए धड़कता हो और जो गोवा के लिए अपनी जान देने को तैयार हो, जो धर्म, जाति के बावजूद गोवा में सभी को साथ ले जा सकता हो। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह एक ईमानदार व्यक्ति होना चाहिए और वह आदमी अमित पालेकर हैं।

    पालेकर कुछ महीने पहले पार्टी में शामिल हुए थे, जो कि सामाजिक कार्यों में भी आगे रहते हैं। पालेकर भंडारी समाज से ताल्लुक रखते हैं, जो गोवा में सबसे बड़े गैर ब्राह्मण जाति समूहों में से एक है। केजरीवाल ने पिछले साल वादा किया था कि पार्टी भंडारी समाज से मुख्यमंत्री पद का चेहरा उतारेगी, एक ऐसा जाति समूह, जिसे दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि वह शीर्ष पर राजनीतिक प्रतिनिधित्व से काफी हद तक वंचित रहा है।

    पालेकर ने कहा, आपने पिछले पांच साल की गंदी राजनीति देखी है और पिछले दो महीनों में आपने इसे इस स्तर पर गिरते देखा है कि गोवावासियों को शर्म आने लगी है। हम इसे बदलने के लिए राजनीति में आए हैं और बदलाव लाने के लिए एक मौका मांग रहे हैं।

    उन्होंने यह भी कहा, मैं खुद घोटालों का शिकार हुआ हूं, एक राज्य स्तरीय रैंक होने के बावजूद, क्योंकि मेरे पिता के पास पैसे नहीं थे, इसलिए मुझे सरकारी नौकरी नहीं मिली। फिर मैंने फैसला किया कि एक दिन मैं इस अन्याय के खिलाफ लड़ूंगा। मैं इस अवसर के लिए अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद देना चाहता हूं। आप गोवा में राज्य विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ रही है और तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और अन्य क्षेत्रीय दलों के गठबंधन प्रस्तावों से दूर रही है।

    Share:

    कोविड दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर 'रथोत्सव' आयोजित करने पर पुजारी व 8 अन्य के खिलाफ एफआईआर

    Wed Jan 19 , 2022
    चिकमंगलूर। कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने कोविड दिशानिर्देशों का उल्लंघन (Violation of Covid guidelines) करते हुए ‘रथोत्सव’ (Rathotsav) समारोह आयोजित करने (Organizing) पर एक पुजारी व 8 अन्य (Priest and 8 others) लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है। धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन 17 जनवरी को चिकमंगलूर के कदुर तालुक के सखारायपट्टन में किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved