नई दिल्ली: हरियाणा में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है. सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के कैंपेन कमिटी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद डॉक्टर अशोक तंवर आम आदमी पार्टी जल्द छोड़ सकते हैं. अशोक तंवर के समर्थकों ने नया पोस्टर जारी किया है. इसमें अशोक तंवर को आम आदमी पार्टी का नेता ना बताकर अपना भारत मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया गया है.
अशोक तंवर के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. बताया जा रहा है कि अशोक तंवर सिरसा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. इससे पहले पूर्व मंत्री निर्मल सिंह और उनकी बेटी चित्रा सरवारा ने आम आदमी पार्टी को अलविदा कह कर कांग्रेस में वापसी कर ली है. हालांकि अशोक तंवर के आप छोड़कर कांग्रेस में वापसी करने की संभावना कम ही नजर आ रही है.
जानकारी के मुताबिक, 28 जनवरी को जींद में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रैली होनी है. केजरीवाल की रैली की तैयारियों को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठके कर रहे हैं. इस बैठक से अशोक तंवर और उनके समर्थकों ने दूरी बनाई बना ली है. ऐसे में माना जा रहा है कि तंवर जल्द ही आम आदमी पार्टी छोड़ देंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved