• img-fluid

    आम आदमी पार्टी ने सिंधिया और तोमर के गढ़ में लगाई सेंध, कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंची थीं 55-60 बसें

  • March 19, 2023

    भोपाल (Bhopal) । साल 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस (Congress) के लिए लाभकारी और बीजेपी (BJP) के लिए नुकसानदायक साबित हुआ ग्वालियर चंबल क्षेत्र (Gwalior Chambal Region) पर अब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की नजर पड़ गई है. हाल ही में राजधानी भोपाल (Bhopal) में आयोजित हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में यूं तो प्रदेश के सभी जिलों से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आए थे, लेकिन सबसे अधिक कार्यकर्ता केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) व केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) के गढ़ ग्वालियर चंबल क्षेत्र से आए थे. इस कार्यकर्ता सम्मेलन के प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चा है कि आम आदमी पार्टी ने सिंधिया व तोमर के गढ़ में सेंध लगा दी है.

    सम्मेलन में ग्वालियर-चंबल क्षेत्र से आई थीं 50 से अधिक बसें
    बता दें कि अब से चार दिन पहले राजधानी भोपाल के दशहरा मैदान पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शामिल हुए थे. इस आयोजन में आप के 60 हजार से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए.

    आप के कार्यकर्ता सम्मेलन में यूं तो प्रदेश भर से ही कार्यकर्ता शामिल हुए थे, लेकिन सबसे अधिक कार्यकर्ता ग्वालियर व चंबल क्षेत्र से आए थे. बताया जा रहा है कि आप नेता व सिंगरोली नगर निगम की महापौर रानी अग्रवाल के नेतृत्व में ग्वालियर-चंबल क्षेत्र से 50 से अधिक बसें व 100 से अधिक छोटी गाड़ियों से आप कार्यकर्ता पहुंचे थे.


    तीसरे विकल्प के रूप में उभर सकती है आप
    बता दें 14 मार्च को राजधानी भोपाल में आयोजित हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन पर पूरे प्रदेश की सियासत की नजर थी. सभी नेता इस कार्यक्रम को बारिकी से देख रहे थे. कार्यक्रम की सफलता ने प्रदेश की राजनीति को नया रुख दे दिया है. राजनीति के जानकारों कहना है कि आगामी दिनों में आम आदमी पार्टी प्रदेश में तीसरे विकल्प के रूप में उभरकर सामने आ रही है, साथ ही सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी व विपक्षी दल कांग्रेस से नाराज चल रहे नेता आगामी दिनों में आप का दामन थाम सकते हैं.

    सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप
    बता दें कि 14 मार्च को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश में चुनावी शंखनाद कर दिया है. सीएम केजरीवाल ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए घोषणा की कि आप पार्टी प्रदेश की सभी 230 सीटों पर विधानसभा प्रत्याशी उतारेगी. सीएम केजरीवाल ने कहा कि लंबे समय से मध्य प्रदेश को तीसरे विकल्प का इंतजार था. प्रदेश की जनता का यह इंतजार खत्म हो गया है. मध्य प्रदेश में आप अब तीसरे विकल्प के रूप में तैयार है.

    निकाय चुनाव में दिखा चुकी ताकत
    बता दें आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव, जिला पंचायत, जनपद और सरपंची चुनावी में अपनी ताकत दिखा चुकी है. नगरीय निकाय चुनाव में मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी का एक महापौर, जबकि 52 पार्षद हैं. इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी के समर्थित जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य और सरपंच चुनाव जीत चुके हैं. आम आदमी पार्टी लोकल चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर अपनी ताकत का अहसास करा चुकी है.

    Share:

    भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार पड़ रही मंद, हो रही गरीबों की उपेक्षा: पी. चिदंबरम

    Sun Mar 19 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता (Senior Congress leader) और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम (Former Union Finance Minister P Chidambaram) ने शनिवार को कहा कि भारत (India) विकास कर रहा है, लेकिन क्रमिक तिमाही विकास दर गिर रही है और अर्थव्यवस्था की रफ्तार (slow down economy) कम हो रही है। चिदंबरम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved