img-fluid

आम आदमी पार्टी ने कृषि उपज मंडी के गेट पर किया प्रदर्शन

May 18, 2023

  • कृषि मंत्री कमल पटेल के किसानों के मुद्दे को उठाने से मना करने से नाराज हैं, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता

जबलपुर। आम आदमी पार्टी ने आज कृषि उपज मंडी गेट पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर कृषि मंत्री कमल पटेल के खिलाफ नारेबाजी भी गई। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि बीते दिवस भोपाल में आयोजित जाट महाकुंभ के दौरान किसानों के मुद्दे को उठाने के दौरान दिल्ली के विधायक एवं प्रदेश प्रभारी बीएस जून को मंत्री श्री पटेल ने रोकने का प्रयास किया और उन्हें मंच से उतारने की धमकी भी दी। जिसका विरोध किया जा रहा है, इस मामले में आगे भी आम आदमी पार्टी प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष डा. ओम बाबू जांगिड़, जिला ग्रामीण अध्यक्ष विजय मोहन पलहा, जिला महिला अध्यक्ष यासमिन मेहमूद, सचिव सलिल मिश्र, शिक्षा विंग प्रदेश अध्यक्ष आरके वर्मा, रतन गर्ग, डा. सुनील मिश्रा, इसके साथ आस-पास से बड़ी संख्या में पार्टी जन एवं ग्रामीणजन शामिल थे।

Share:

विधानसभा चुनाव 2023: अंतिम सिपाही के भरोसे भाजपा-कांग्रेस!

Thu May 18 , 2023
झंडा, बैनर पोस्टर उठाने वाले नेताओं की पूछपरख बढ़ी जबलपुर। मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार राजनीतिक दल आम वोटर के साथ-साथ अपने दल के अंतिम सिपाही को भी साधने में जुटे हुए हैं। यानी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को खुश करने और उत्साहित करने के लिए राजनीतिक दलों के आला नेता मैदान में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved