नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने दिल्ली की चार लोकसभा सीटों (four Lok Sabha seats of Delhi) पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कुलदीप कुमार (Kuldeep Kumar) तो नई दिल्ली से सोमनाथ भारती को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से आप ने सुशील गुप्ता को अपना प्रत्याशी चुना है। नामों के ऐलान से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर आप की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई। बैठक में कमेटी की आखिरी मुहर लगने के बाद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। आपको बता दें कि दिल्ली में सात लोकसभा सीट हैं। इन सीटों पर आप और कांग्रेस गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही हैं। आप दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और तीन पर कांग्रेस अपना प्रत्याशी उतारेगी।
किस सीट पर कौन उम्मीदवार
पूर्वी दिल्ली- कुलदीप कुमार
पश्चिम दिल्ली- महाबल मिश्रा
दक्षिण दिल्ली- सहीराम पहलवान
नई दिल्ली- सोमनाथ भारती
जानकारी के अनुसार साल 2019 लोकसभा चुनावों में पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर जीते थे। उन्हें 696156 वोट मिले थे। नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार मिनाक्षी लेखी जीती थीं, उन्हें 504206 वोट मिले थे। दक्षिणी दिल्ली में विजयी रहे बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को कुल 687014 वोट मिले थे और पश्चिमी दिल्ली में बीजेपी के प्रवेश साहब सिंह वर्मा को कुल 865648 वोट मिले थे।
आप नेता गोपाल राय ने कहा कि इंडिया गठबंधन को मजबूत करना है। दिल्ली में विधानसभा और नगर निगम में हमारी सरकार है ऐसे में ये चारों लोकसभा सीट एक तरह से हमारी ही हैं बस उन्हें जीतना है और आप का बनाना है। आप नेता आतिशी ने कहा कि केवल आप पार्टी ही अपने जमीनी कार्यकर्ता को टिकट देती है। उनका कहना था कि पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार हमारे ऐसे ही एक प्रत्याशी हैं। पहले वह निगम पार्षद, फिर विधायक बने और अब सांसद का चुनाव लड़ेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved