• img-fluid

    आम आदमी पार्टी ने किया ऐलान, पंजाब की धूरी सीट से चुनाव लड़ेंगे CM उम्मीदवार भगवंत मान

  • January 20, 2022

    पंजाब: पंजाब (Punjab) में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपने उम्मीदवारों के नाम तय करने में लगे हैं. कुछ चर्चित चेहरों के चुनाव लड़ने को लेकर अभी भी कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने गुरुवार को उस निर्वाचन क्षेत्र की घोषणा की है जहां से उसके सीएम पद के उम्मीदवार (chief ministerial candidate) भगवंत मान (Bhagwant Mann) चुनाव लड़ेंगे.


    ‘आप’ के पंजाब मामलों के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने बताया है कि पंजाब में भगवंत मान संगरूर जिले के धूरी सीट से चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले राघव चड्ढा ने एक ट्वीट में कहा था कि पार्टी दोपहर 3 बजे मोहाली में एक संवाददाता सम्मेलन में मान के निर्वाचन क्षेत्र की घोषणा करेगी. आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने आज ट्वीट कर कहा, “हम आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान के विधानसभा क्षेत्र की घोषणा दोपहर 3 बजे मोहाली में एक संवाददाता सम्मेलन में करेंगे.”

    संगरूर जिले से ही सांसद हैं भगवंत मान
    धुरी विधानसभा सीट पंजाब के संगरूर जिले के अंतर्गत आता है. भगवंत मान वर्तमान में जिले से सांसद (सांसद) हैं. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को भगवंत मान को आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया.

    सीएम केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “पंजाब में संगरूर निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के लोकसभा सांसद भगवंत मान आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे.”

    20 फरवरी को पंजाब में होगी वोटिंग
    पंजाब में विधानसभा के 117 सदस्यों के चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा और परिणाम 10 मार्च को आएगा. 2017 में निर्वाचित वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल इस साल 27 मार्च को खत्म हो रहा है. सत्तारूढ़ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) को आगामी चुनावों में मुख्य दावेदार के रूप में देखा जा रहा है.


    आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने कल बुधवार को राज्य की खराब आर्थिक स्थिति के लिए सभी बड़ी प्रतिद्वंदी पार्टियों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब के हित वाला वित्तीय मॉडल को लागू करेगी, जिससे राज्य भ्रष्टाचार मुक्त और समृद्ध बनेगा. भगवंत मान पंजाब के संगरूर से दो बार के लोकसभा सांसद और पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख हैं. AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को उनके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में घोषणा की थी.

    Share:

    गोवा में भाजपा ने 34 उम्मीदवारों के नाम का किया एलान, सीएम सावंत सांकेलिम से लड़ेंगे चुनाव

    Thu Jan 20 , 2022
    नई दिल्ली। गोवा (Goa) विधान सभा चुनाव (Legislative Assembly election) के लिए भाजपा (BJP) ने अपने 34 उम्मीदवारों (34 Candidates) के नाम का एलान कर दिया (Announced the Names) है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (CM Pramod Sawant) सांकेलिम (Sankelim) विधान सभा क्षेत्र से ही लड़ेंगे चुनाव (Will Contest) । पार्टी ने इस पहली सूची […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved