मुंबई। लिपस्टिक अंडर माय बुर्का(lipstick under my burqa), सोना स्पा(Sona Spa), खुदा हाफिज(Khuda Hafiz) जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं अभिनेत्री अहाना कुमरा (Aahana Kumra) ने हाल ही में मुंबई के इलाके में नया घर खरीदा(Bought a new house in Mumbai area) है। ये घर खरीदना उनका बहुत बड़ा सपना था जो अब पूरा हो गया है। अहाना कुमरा (Aahana Kumra) ने मुंबई में ये पहला अपना घर खरीदा है, इसलिए वह अपने इस नए घर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इस बारे में उनका कहना है कि यह उनके लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। वह कहती हैं कि मुंबई में एक घर खरीदना बहुत ही बड़ी बात है।
इस बारे में बात करते हुए अहाना कुमरा (Aahana Kumra) ने कहा कि जब मैंने ये घर लिया भी नहीं था तब भी जब मैं कहीं बाहर घूमने जाती थी तो अपने घर के लिए कालीन, शोपीसी जैसी कोई ने कोई चीज खरीद ही लाती थी। उन्होंने कहा कि अपने सपने हकीकत में बदलने के लिए मैं अपने खर्चों में कटौती कर रही हूं। मैं शायद ही बाहर जाती थी, क्योंकि मैं पैसे बचाना चाहती थी। पिछले कुछ सालों में, मैंने शायद ही किसी प्रोजेक्ट को ना कहा हो, मैं जो कर सकती थी मैंने वो सब किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved