img-fluid

महाराष्ट्र में चौथी लहर की आहट, संकट के बीच आदित्य ठाकरे का बड़ा बयान

June 05, 2022

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बाद राज्य में महामारी की चौथी लहर की आहट हो सकती है। रविवार को राज्य महाराष्ट्र के पर्यावरण और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने रविवार को लोगों से न घबराने की अपील की। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि राज्य में कोरोना महामारी की चौथी लहर देखी जा सकती है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से संबंधित मौतें नहीं बढ़ रही है।

आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘हम सभी को घर से बाहर कदम रखते समय मास्क पहनने के लिए कह रहे हैं। हमने मास्क पहनना अनिवार्य नहीं किया है, लेकिन जल्द ही इसे लागू कर देंगे। मैं जनता से भी वैक्सीन की बूस्टर डोज को समय पर लेने की अपील करता हूं।’ महाराष्ट्र में पिछले कुछ सप्ताह में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से उछाल देखने को मिला है। राज्य में पिछले चार दिनों से कोरोना वायरस के 1000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।


एक दिन पहले राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अभी अनिवार्य नहीं है, लेकिन लोगों से कोरोना वृद्धि वाले क्षेत्रों में इसे पहनने की अपील की गई है। राज्य के कोविड टॉस्क फोर्स ने भी नागरिकों से भीड़-भाड़ वाली जगहों के साथ-साथ बसों, ट्रेनों, स्कूलों में मास्क का उपयोग करने की अपील करने का फैसला किया।

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,357 नए मामले सामने आए और महामारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 1,134 मामले सामने आए थे और तीन मरीजों की मौत हो गई थी। महाराष्ट्र में आज लगातार तीसरे दिन संक्रमण के एक हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

Share:

BJP से सस्पेंड होने के बाद बोलीं नूपुर शर्मा, कहा- बर्दाश्त नहीं कर पाई महादेव का अपमान

Sun Jun 5 , 2022
नई दिल्ली। भाजपा से निलंबित होने के बाद राष्ट्रीय प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा ने कहा, मैं महादेव का अपमान बर्दाश्त नहीं कर पाई और रोष में आकर कुछ बातें कह दीं। मैं अपने शब्दों को वापस लेती हूं। शर्मा ने एक ट्वीट में लिखा, मैं पिछले कई दिनों से टीवी डिबेट पर जा रही थी, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved