भोपाल। लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस नवंबर के अंत तक आधार से जुड़ जाएगा। इसके आधार से जुड़ जाने के बाद लर्निंग लाइसेंस के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में फोटो खिंचवाने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद घर बैठे ही लाइसेंस मिल जाएगा। सिर्फ नियमित लाइसेंस के लिए एक बार कार्यालय जाना होगा। परिवहन विभाग ने लर्निंग लाइसेंस को आधार से जोडऩे का काम स्मार्ट चिप कंपनी को दिया है। सर्वर में बदलाव कर डाटा फीड किया जा रहा है। नवंबर के अंत तक यह कार्य पूरा हो जाएगा। शहर के लोगों को लर्निंग लाइसेंस के लिए कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही फोटो के लिए जो लाइनें लगती है, उसके झंझट से भी लोग बच जाएंगे। वर्तमान में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में 125 से लेकर 150 के बीच लर्निंग लाइसेंस बनाए जाते हैं। आरटीओ एसपीएस चौहान का कहना है कि सर्वर अपडेट का कार्य चल रहा है। महीने के अंत तक यह सेवा शुरू हो जाएगी।
फीस में ही काम चल जाएगा
लर्निंग लाइसेंस के लिए वर्तमान में लोगों को दलालों का सहारा लेना पड़ता है। इस वजह से लोगों को लाइसेंस प्राप्त करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं। आधार से जुड़ जाने के बाद फीस में ही काम चल जाएगा। लर्निंग लाइसेंस के लिए लोग घर से ही आवेदन करके अपना लाइसेंस बनवा सकते हैं। लर्निंग लाइसेंस 6 महीने के लिए वैलिड रहेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved