img-fluid

नवंबर के अंत तक लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस जुड़ जाएगा आधार, आरटीओ जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी

October 29, 2020

भोपाल। लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस नवंबर के अंत तक आधार से जुड़ जाएगा। इसके आधार से जुड़ जाने के बाद लर्निंग लाइसेंस के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में फोटो खिंचवाने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद घर बैठे ही लाइसेंस मिल जाएगा। सिर्फ नियमित लाइसेंस के लिए एक बार कार्यालय जाना होगा। परिवहन विभाग ने लर्निंग लाइसेंस को आधार से जोडऩे का काम स्मार्ट चिप कंपनी को दिया है। सर्वर में बदलाव कर डाटा फीड किया जा रहा है। नवंबर के अंत तक यह कार्य पूरा हो जाएगा। शहर के लोगों को लर्निंग लाइसेंस के लिए कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही फोटो के लिए जो लाइनें लगती है, उसके झंझट से भी लोग बच जाएंगे। वर्तमान में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में 125 से लेकर 150 के बीच लर्निंग लाइसेंस बनाए जाते हैं। आरटीओ एसपीएस चौहान का कहना है कि सर्वर अपडेट का कार्य चल रहा है। महीने के अंत तक यह सेवा शुरू हो जाएगी।

फीस में ही काम चल जाएगा
लर्निंग लाइसेंस के लिए वर्तमान में लोगों को दलालों का सहारा लेना पड़ता है। इस वजह से लोगों को लाइसेंस प्राप्त करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं। आधार से जुड़ जाने के बाद फीस में ही काम चल जाएगा। लर्निंग लाइसेंस के लिए लोग घर से ही आवेदन करके अपना लाइसेंस बनवा सकते हैं। लर्निंग लाइसेंस 6 महीने के लिए वैलिड रहेगा।

Share:

गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ी

Thu Oct 29 , 2020
भोपाल। औद्योगिक क्षेत्र गोविंदपुरा में अवैध कब्जे और अतिक्रमण का जाल उद्योगपतियों के लिए बड़ी मुसीबत बन रहा है। कच्चे-पक्के इन अतिक्रमणों के कारण चोरी की वारदातें भी हो रही हैं। इसे लेकर उद्योगपतियों ने सूक्ष्म लघु एवं मध्यम श्रेणी उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा समेत जिला प्रशासन से भी शिकायत की है। उद्योगपतियों की मानें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved