जबलपुर। जबलपुर में एक युवक से 84 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जबलपुर में गुरुद्वारा के पीछे रहने वाले पलाश जैन (31) ने गोरखपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उसने बताया कि वह टेली का कोर्स कर रहा था। इस दौरान उसे टेलीग्राम पर शान्या मल्होत्रा नाम की आईडी से दो मोबाइल नंबरों से पार्ट टाइम जॉब के लिए मैसेज मिला। इन संदेशों में कुछ टास्क करने और उनकी रेटिंग के बदले कमीशन देने का वादा किया गया था।
शुरुआत में उसने 10,000 रुपये का भुगतान किया तो उसे 17,893 रुपये मिले। इसके बाद 10,000 और 12,825 रुपये के भुगतान पर 36,193 रुपये मिले। वह धीरे-धीरे कर बड़े टास्क में फंसता चला गया, उसे और अधिक पैसे मिलने का लालच दिया गया। इसके बाद उसने अपने बड़े भाई पंकज के खाते से टुकड़ों-टुकड़ों में 84,00,884 रुपये ट्रांसफर कर दिए। उसने ट्रांसफर किए गए रुपये वापस मांगे तो उसे लगातार पैसे मिलने का भरोसा दिया गया, लेकिन रुपये वापस नहीं आए। इसके बाद से धोखाधड़ी होने का अहसास हुआ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved