• img-fluid

    राघौगढ़ का युवक आज सुबह दत्त अखाड़ा क्षेत्र में शिप्रा में डूब गया

  • August 22, 2024

    • माँ और भानेज के साथ सुबह ही उज्जैन पहुँचा था-महाकाल दर्शन से पहले ही हो गई मौत

    उज्जैन। आज सुबह शिप्रा स्नान करने आया युवक दत्त अखाड़ा घाट पर पानी में डूब गया और इस तरह शिप्रा में एक और मौत हो गई। शिप्रा में आए दिन लोगों के डूबने की घटनाएँ हो रही है तथा पूर्व में कई लोगों की मौत हो चुकी है। तैराकों ने शव को पानी से बाहर निकाला।


    महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि आज सुबह 7 बजे उक्त घटना हुई। राघौगढ़ निवासी धीरज पिता श्यामलाल अहिरवार उम्र 35 साल अपनी माँ विमलाबाई और भानेज सुदामा के साथ ट्रेन से उज्जैन पहुंचा तथा पूरा परिवार महाकालेश्वर के दर्शन से पहले शिप्रा नदी में स्नान करने के लिए दत्त अखाड़ा घाट पर पहुँच गए थे। नहाने के दौरान धीरज बीच नदी में जाकर गहरे पानी में डूबने लगा। यह देख उसकी माँ विमला और भानेज ने शोर मचाया लेकिन तब तक धीरज डूब गया था। वहाँ मौजूद तैराकों ने शोर सुनकर नदी में छलांग लगाकर उसकी खोजबीन शुरू की और आधे घंटे की मशक्कत के बाद उसका शव पानी से बाहर निकाला जा सका। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लेकर आए। आज सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बताया जाता है कि मृतक की पत्नी विवाद के बाद से मायके में रह रही है।

    गंभीर डेम अभी भी खाली, 500 एमसीएफटी पानी
    उज्जैन। बारिश के सीजन का आधा समय बीत जाने के बाद भी अब तक शहर की पेयजल व्यवस्था का एकमात्र बड़ा साधन गंभीर डेम अब तक नहीं भर पाया है। इस बार बारिश के इस आधे सीजन में गंभीर डेम के पानी संग्रहण का आंकड़ा 500 एमसीएफटी से अधिक नहीं पहुँच पाया। 25 जून के बाद से मौसम विभाग बारिश का मौसम मानता है और 25 जून से 21 अगस्त तक का समय बीत चुका है और माना जा रहा है कि बारिश के सीजन का आधा समय अब तक बीत चुका है और अभी तक गंभीर डेम नहीं भर पाया है। वर्तमान में गंभीर डेम में मात्र 460 एमसीएफटी पानी है और इस बार 500 के पार आंकड़ा नहीं पहुँचा है।

    Share:

    शिप्रा नदी में अचानक जल स्तर बढ़ा..चक्रतीर्थ पर भी चबूतरे पानी में डूबे

    Thu Aug 22 , 2024
    अचानक पानी बढऩे से घाटों पर भी मचती है भगदड़-बगैर सूचना के इंदौर से उज्जैन की ओर छोड़ रहे हैं पानी उज्जैन। एक बार फिर शिप्रा नदी का पानी अचानक बढ़ गया। नदी के घाट डूबने के साथ ही चक्रतीर्थ पर जलती चिता को छोड़कर लोगों को भागना पड़ा। शिप्रा नदी में एक बार फिर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved