img-fluid

मलेशिया में फंसा MP का युवक, मप्र और भारत सरकार से लगाई गुहार

October 21, 2024

झाबुआ: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के झाबुआ जिले (Jhabua district) के रहने वाले एक युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश और भारत सरकार से गुहार लगाते हुए कहा है कि वह मलेशिया घूमने गया था लेकिन उसे तीन दिनों से एक कमरे में अरेस्ट करके रखा गया है, जबकि वह संपूर्ण लीगल दस्तावेजों के साथ घूमने के लिए मलेशिया गया था.

युवक ने अपना नाम राहुल बामनिया बताया है. सोशल मीडिया पर राहुल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग कमेंट्स करते हुए राहुल की मदद की गुहार लग रहे हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से राहुल की मदद के लिए सरकार के सामने निवेदन किया है.


राहुल ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया है कि वह मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले का रहने वाला है. वह एक ट्रैवलर ब्लॉगर है. वह होटल के टिकट, पासपोर्ट सहित समस्त लीगल दस्तावेजों के साथ मलेशिया पहुंचा था. मलेशिया के इमीग्रेशन कार्यालय के समीप उसे हिरासत में रखा गया है. उसे कमरे में बंद कर दिया गया है. युवक राहुल का यह भी कहना है कि उसके साथ एक अन्य युवक को भी कमरे में रखा गया है जो कि सीरिया का रहने वाला है.

राहुल का जो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह यह कहते हुए नजर आ रहा है कि मैं मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले का रहने वाला आदिवासी युवक हूं. मैं सभी दस्तावेजों के साथ मलेशिया पहुंचा था लेकिन पता नहीं मुझे क्यों एक कमरे में बंद करके रखा गया है. उसने यह भी कहा कि वह जल्द ही वापस लौटना चाहता है, कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से युवक की मदद करने की मांग उठाई. कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि युवक के परिजन बेहद परेशान है.

Share:

21 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

Mon Oct 21 , 2024
1. Jammu-Kashmir: गांदरबल में आतंकी हमला, डॉक्टर सहित 7 की मौत, आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा: अमित शाह जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के गांदरबल (Ganderbal) में आतंकियों (Terrorist) के कायराना हमले में 7 लोगों की जान चली गई. मरने वालों में एक स्थानीय डॉक्टर (doctor) और टनल पर काम करने वाले 6 कर्मचारी शामिल हैं. मरने वालों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved