इन्दौर। देवास के 26 साल के एक युवक के साथ ठगी का मामला सामने आया है। उसने एक ऑनलाइन साइड पर सर्च कर कालगर्ल बुक की थी। जहां से उसे होटल जाने के लिए कहा, लेकिन रास्ते में उसे एक स्कीम बताई, जिसमें पहले तो पैसा आ गया, लेकिन बाद में उससे सर्विसेस के नाम पर हजारों रुपए खाते में डलवा लिए। 26 साल के एक युवक ने एडिशनल डीसीपी झोन-1 की सायबर सेल डेस्क में केस दर्ज करवाया है। दरअसल देवास का रहने वाला युवक इंदौर में नौकरी करता है। उसने गूगल परकालगल्र्स इन इंदौर एंड एसकोर्ड सर्विसेस 24 बाय 7 पर कालगर्ल पर क्लिक किया तो उसे वहां से 90267-91336 मोबाइल नंबर दिया गया और कहा गया कि इनसे संपर्क करें यह कालगर्ल मुहैया कराएंगे। युवक ने उक्त नंबरों पर मोबाइल किया तो कुछ कालगर्ल की फोटो भेजी गई, जिसमें से एक कालगर्ल को युवक ने पंसद किया।
कालगर्ल का रेट 15 हजार और 500 रुपए होटल का चार्ज बताया गया। युवक को देवास की होटल श्री पैलेस की लोकेशन भेजते हुए कहा गया कि तुम वहां पहुंचो, कालगर्ल भी वहीं पहुंच रही है। युवक इंदौर से देवास के लिए रवाना हुआ और रास्ते में फिर उक्त नंबर से उसके पास फोन गया और एक स्कीम के बारे में बताया गया। स्कीम के बारे में सुनकर युवक ने पहले 6500 रुपए उनके खातों में ट्रांसफर किए तो उसे अच्छा रिटर्न मिला। बाद में कुछ और रुपए ट्रांसफर कर दोबारा अच्छा रिटर्न उसके खाते में आ गया। युवक उनके खातों में 78 हजार ट्रांसफर कर चुका था। युवक जैसे ही होटल पहुंचा तो उसके पास फिर फोन आया और फोन लगाने वाले ने कहा कि 20 हजार और डाल दो, पुलिस वेरिफिकेशन होगा। युवक समझ गया कि कालगर्ल में कौन सा पुलिस वेरिफिकेशन, उसे ठगा जा रहा है। होटल में काफी देर तक इंतजार करने पर भी कालगर्ल नहीं आई तो युवक सीधे पुलिस के पास पहुंचा और शिकायत की। जिस खाते में युवक के पैसे गए, उसके आधार पर पुलिस ने जानकारी निकाली तो पता चला कि आरोपी डंूगरपुर राजस्थान का रहने वाला है। उसकी सिम छतरपुर के पते पर ली गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved