img-fluid

पीएससी की परीक्षा देने के लिए इंदौर से निकले युवक का ट्रेन से पैर फिसला, मौत

June 19, 2024

इंदौर। इंदौर (Indore) में रहकर पीएससी (PSC) की परीक्षा (exam) की तैयारी करने वाले एक छात्र (Student) को गृहजिले में परीक्षा केंद्र मिला था। वह रेलवे स्टेशन (railway station) पर घर जाने के लिए चलती ट्रेन में सवार होने लगा, तभी उसका पैर फिसल गया। हादसे में उसकी मौत हो गई।



पन्ना के रहने वाले लोकेंद्र पिता विजय पाठक के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। वह खंडवा रोड़ पर रहकर एमपी पीएससी की तैयारी कर रहा था। 23 तारीख को पीएससी की परीक्षा थी। लोकेंद्र को पन्ना में परीक्षा का सेंटर मिला था, जिसके लिए वह पन्ना जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचा और प्लेटफार्म नंबर-4 पर हावड़ा-शिप्रा एक्सप्रेस में चढऩे के दौरान गिर गया और उसी ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। लोकेंद्र की तीन बहनें हैं। उसके घरवालों को घटना की सूचना दे दी गई है। वे इंदौर के लिए निकल चुके हैं।

पांच साल की बच्ची की संदिग्ध मौत
पांच साल की एक बच्ची की संदिग्ध मौत हो गई। मूसाखेड़ी की रहने वाली मजदूर परिवार की राधिका पिता गोविंद के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। राधिका का परिवार राजीव गांधी चौराहा स्थित एक निर्माणाधीन इमारत में मजदूरी करता है। परिजन का कहना है कि उल्टी-दस्त लगने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई।

पति की बेवफाई के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रही महिला ने दी जान

एक महिला ने जहर खाकर जान दे दी। उसके मायके पक्ष का आरोप है कि पति की प्रताडऩा से तंग आकर उसने यह कदम उठाया। महिला ने पुलिस को भी शिकायत की थी, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई, जिसके चलते उसने जान दे दी। श्रीराम नगर पालदा की रहने वाली ललिता पति हुकुमचंद को जहर खाने पर एमवाय अस्पताल लाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। ललिता की मां मनुबाई निवासी अमर पैलेस कॉलोनी का आरोप है कि ललिता को उसका पति हुकुमचंद परेशान करता था। वह कई दिनों तक घर नहीं आता था। हुकुमचंद ने दूसरी महिला को साथ रख रखा है। दूसरी महिला भी ललिता से विवाद करती थी। हुकुमचंद ललिता को खर्चे के रुपए नहीं देता था, जिसके चलते बच्चों को पालना मुश्किल हो गया था। 2023 में ललिता ने पुलिस अफसरों सहित आजाद नगर थाने में शिकायत भी की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

Share:

4 पैकेज में 422 करोड़ की 22 प्रमुख सडक़ों का होगा निर्माण

Wed Jun 19 , 2024
चुनावी आचार संहिता खत्म होने के बाद महापौर परिषद की 21 जून को होने वाली बैठक में 40 से अधिक विकास कार्यों सहित अन्य प्रस्तावों को देंगे मंजूरी गुमटियों का भी बढ़ेगा किराया, सौ नए बोरिंग खुदेंगे अग्निशमन के लिए अत्याधुनिक हाइड्रोलिक प्लेटफार्म भी खरीदेंगे इंदौर। नगर निगम को कुछ माह पूर्व विशेष केंद्रीय सहायता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved