• img-fluid

    गाजियाबाद में बीच एलिवेटेड रोड पर हुड़दंग मचाते नजर युवक, वीडियो वायरल

  • September 18, 2022

    गाजियाबाद। आपने किसी की जन्‍मदिन पार्टी को मैदान या होटल में मानते तो देखा होगा, लेकिन बीच सड़क पर ट्रेफिक रोककर पार्टी मनाते कम देखा होगा, जी हां लेकिन ऐसा ही नजारा उत्‍तरप्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad of Uttar Pradesh) को दिल्ली बॉर्डर से जोड़ने वाले एलिवेटेड रोड (Elevated Road P) पर देखने को जरूर मिला है। यहां शनिवार को कई युवकों का आतिशबाजी कर जन्मदिन (birthday with fireworks) मनाते नजर आए जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है।

    बतातें दे कि तेज रफ्तार एलिवेटेड रोड पर बीच सड़क पर खड़े युवक हुड़दंग मचाते हुए दिख रहे हैं। पुलिस इन युवकों की पहचान करने में जुटी हुई है। शनिवार को साहिबाबाद क्षेत्र के एलिवेटेड रोड पर युवकों का जन्मदिन मनाते 33 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि करीब 10-12 युवक सड़क पर कार खड़ी करके जन्मदिन की पार्टी मना रहे हैं। युवक ने एक गाड़ी के बोनट पर चार केक रखे हुए थे। एक लड़का स्काईशॉट का बॉक्स हाथ में लिए हुए है और स्काईशॉट हवा में जाकर फट रहे हैं।



    गाड़ियों में तेज आवाज में संगीत भी बज रहा है। इसी दौरान जश्न मना रहा एक लड़का बोनट पर रखे सारे केक हाथ से काट देता है। ऐसा देखते ही बाकी लड़के एक-दूसरे पर केक फेंकना शुरू कर देते हैं। जश्न में डूबे युवक तेज रफ्तार वाहनों के बीच बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। गनीमत रही कि किसी वाहन से युवकों को चोट नहीं लगी।

    गौरतलब है कि एलिवेटेड रोड राजनगर एक्सटेंशन से शुरू होती है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर इंदिरापुरम में जाकर जुड़ती है। इसकी लंबाई 10.82 किलोमीटर है।
    इस पूरे मामले पर ट्रांस हिडन के एसपी ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि ‘वीडियो साहिबाबाद या इंदिरापुरम थाना क्षेत्र का है। युवकों की पहचान कर तलाश की जा रही है। जल्‍द ही इन्‍हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    Share:

    विदेश मंत्री एस जयशंकर का आज से 11 दिवसीय अमेरिका दौरा, UNGA सत्र समेत कई बैठकों में लेंगे हिस्सा

    Sun Sep 18 , 2022
    नई दिल्‍ली । विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) आज से 11 दिवसीय अमेरिका (America) यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. इस दौरान वो संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) समेत कई बहुपक्षीय और त्रिपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेंगे. साथ ही एस जयशंकर जो बाइडन प्रशासन (Biden Administration) के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत करेंगे. विदेश मंत्रालय ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved