मुरैन। मुरैना जिले के इमलिया गांव में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। हालांकि इस मामले को पुलिस ने संज्ञान में लिया है और आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं लड़के के ताऊ का कहना है कि मेरे बेटे को लड़की के परिजनों ने पकड़ लिया था और उसकी वहीं पर हत्या कर दी। उन्होंने रवि, परिमाल और रामनिवास पर हत्या के आरोप लगाए हैं। बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला था, लड़की मिलने के बहाने परिजनों ने गल्ला मंडी मुरैना में बुलाया, जिसके बाद लड़के के हाथ पैर और मुंह में कपड़ा बांधकर उसकी हत्या कर दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved