img-fluid

देवास माता टेकरी पर मुस्लिम युवती को दर्शन कराने ले गया युवक, लड़की के भाइयों ने जमकर पीटा, मामला दर्ज

November 02, 2024

देवास। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास (Dewas) के माताजी टेकरी पर दर्शन कराने गए युवक विवेक की मुस्लिम लड़की के भाइयों ने पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी भी दी। घटना में युवक विवेक ने बताया कि वह मुस्लिम लड़की को अपनी बाइक से देवास में माताजी टेकरी पर दर्शन कराने लाया था। जब वे दर्शन करके लौट रहे थे, तब क्षिप्रा ब्रिज के पास युवती के भाई साहिल और उसके दोस्त सैफअली ने उसे रोका।

पहचान पूछने और आईडी न दिखा पाने पर दोनों ने उसे गालियां दीं और थप्पड़ मारे। विवेक का आरोप है कि जब उसने इसका विरोध किया, तो साहिल ने अपने अन्य साथी आशीक और अरबाज को बुला लिया, जिन्होंने मिलकर उसके साथ मारपीट की और धमकी दी कि अगर वह युवती के करीब दुबारा आया तो उसे जान से मार देंगे।


घटना के बाद में उसे शिप्रा ब्रिज पर छोड़ दिया गया, जिसके बाद वह इंदौर आकर परिवार को पूरे मामले की जानकारी दी और देवास थाने पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

विवेक मुल्तान परदेसी पुरा इंदौर का रहने वाला है और स्कूल टाइम की मित्र को वह देवास टेकरी पर माता जी के दर्शन करने लेकर गया था। घटना के बाद औद्योगिक थाना प्रभारी शशि कांत चौरसिया ने बताया कि बीती रात युवक के साथ मारपीट के मामले में सोहेल खान, सैफ अली खान, अरबाज खान और आसिफ खान के खिलाफ धारा BNS 296, 115 (2),352 (2),140(3) और 3)5 तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

Share:

इंदौर में पटाखे फोड़ने में खूब हुई हुड़दंग, 12 थानों में झगड़े और मारपीट के 16 मामले दर्ज

Sat Nov 2 , 2024
इंदौर। दीपावली (Diwali) के मौके पर पटाखे जलाने को लेकर कई जगहों पर विवाद सामने आए हैं, जिससे शहर में कई स्थानों पर तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न थानों में कई मामलों में शिकायतें दर्ज की हैं। जानकारी के अनुसार, करीब 12 थानों में पटाखे जलाने को लेकर झगड़े […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved