• img-fluid

    बेंगलुरु में घर बैठे युवक ने लॉटरी से जीत लिए 44 करोड़ रुपये

  • April 05, 2023

    बेंगलुरु (Bangalore)। आपकी किस्मत कब खुल जाए किसी को नहीं पता। कुछ ऐसा ही एक बेंगलुरु के रहन वाले अरुण कुमार वाटाक्के कोरोथ (Arun Kumar Vatakke Koroth) के साथ जिनकी किस्मत एक रात में ही पलट गई। उनकी 44 करोड़ 75 लाख रुपये की लॉटरी लगी है। अबू धाबी (Abu Dhabi) में आयोजित किए गए कार्यक्रम में इस ड्रॉ के लकी विनर (lucky winner of the draw) का ऐलान किया गया। अरुण कुमार ने अभी 22 मारच को ही 261031 नंबर वाला लॉटरी टिकट खरीदा था। उन्होंने यह टिकट भी ऑनलाइन लिया था। उनकी किस्मत का सितारा इतना बुलंद था कि भारत में बैठे-बैठे उन्होंने अबू धाबी में करोड़ों रुपये जीत लिए।

    मीडिया खबर के अनुसार कोरोथ ने यह टिकट दूसरी बार खरीदा था। इसके बाद शो के होस्ट ने अरुण कुमार को फोन करके इसकी जानकारी दी। पहले तो अरुण को लगा कि इस तरह से फोन करके कोई उनके साथ मजाक कर रहा है।



    उन्होंने फोन काट दिया और नंबर भी ब्लॉक कर दिया। उन्होंने खलीज टाइम्स को बताया, बिक टिकट से फोन आया तो मुझे लगा कि यह कोई मजाक कर रहा है। इसके बाद हमने नंबर ही ब्लॉक कर दिया। थोड़ी देर बाद दूसरे नंबर से फोन आ गया तो मुझे विश्वास हुआ।

    अरुण को अपने दोस्त से बिग टिकट ड्रॉ की जानकारी मली थी। सके बाद उन्होंने ऑनलाइन टिकट खरीदना शुरू किया। उन्होंने 22 मार्च को बिग टिकट की वेबसाइट से टिकट खरीदा था। उन्होंने कहा, मुझे तो अब भी यकीन नहीं हो रहा है। मुझे यह विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने पहले प्राइज जीता है। मैंने यह टिकट बाय टू गेट वन फ्री वाले ऑप्शन से खरीदा था। मेरा जो टिकट था वह फ्री वाला था।

    फिलहाल अरुण कुमार अपने घुटनों की सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती हैं। उनका कहना है कि इस पैसे से वह अपना कारोबार करेंगे। खास बात यह है कि दूसरा प्राइज जीतने वाले भी एक भारतीय ही हैं। फिलहाल वह बहरीन में रहते हैं और उनका नाम सुरेश माथन है। उन्होंने 22 लाख रुपये जीते हैं। वहीं तीसरा पुरस्कार ओमान के मुहम्मद शफीक को मिला है।

    Share:

    गुलाम नबी आजाद ने हिमंत सरमा की कांग्रेस से विदाई की लिखी पटकथा, किताब में किया जिक्र

    Wed Apr 5 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता रहे और डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (Democratic Azad Party) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने अपनी किताब ‘आजाद’ में की खुलासे किए हैं। उन्होंने अमस के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) और कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved