img-fluid

युवती को लेकर एक युवक ने दूसरे को ईंट मारी, वहीं खड़े तीसरे दोस्त की हत्या हो गई

November 09, 2022

  • पलासिया थाना क्षेत्र के गीता भवन चौराहे के पास बेकरी के पास हुई वारदात….आरोपी गिरफ्त में

इन्दौर। एक युवती को लेकर दो युवकों के बीच हुए विवाद में एक युवक ने दूसरे को ईंट फेंककर मारी, जो वहां खड़े तीसरे युवक को जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। पहले पूरे घटनाक्रम को विवाद कर रहे दोनों युवक सडक़ हादसा बता रहे थे। बाद में पूरे मामले से पर्दा उठा और हत्या करने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि युवकों में इस बात को लेकर विवाद हो रहा था मेरी गर्लफ्रेंड के साथ तू क्यों घूमता है।

पलासिया टीआई संजयसिंह बैस ने बताया कि मेडिकेप्स कॉलेज में बी फार्मा की पढ़ाई कर रहे सुजल राठौर की रात को गीता भवन के समीप स्थित देवर्स बेकरी के ेपास ईंट से हत्या कर दी गई। पहले तो मौके पर मौजूद उसके साथियों का कहना था कि मामला वाहन दुर्घटना का है, लेकिन बाद में दोनों को पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए पूछताछ की तो पूरे मामले से पर्दा उठा। पुलिस का कहना है कि सुजल के दोस्त क्षितिज सोनी निवासी बड़वानी की धार की रहने वाली एक युवती से दोस्ती थी। शिक्षित के दोस्त सेंधवा निवासी राजदीप की उसी युवती से पहले दोस्ती थी।


युवती ने क्षितिज से दोस्ती करने के बाद राजदीप से दोस्ती तोड़ दी और उससे मिलना और फोन पर बात करना बंद कर दिया था। इसी बात को लेकर क्षितिज और राजदीप में विवाद चल रहा था। इसी विवाद में दोनों एक-दूसरे से मिलने के लिए गीता भवन की देवर्स बेकरी के पास जमा हुए। क्षितिज दोस्त सुजल को भी लेकर वहां गया था। यह बात सामने आ रही है कि वहां दोनों के अन्य साथी भी पहुंचे थे। क्षितिज और राजदीप में यहां कहासुनी हुई तो राजदीप ने ईंट उठाकर क्षितिज को मारी। ईंट क्षितिज को तो नहीं लगते हुए वहां खड़े सुजल को लग गई और वह लहूलुहान हो गया।

सडक़ हादसे का कह रहे थे, दोनों को हिरासत में लिया तो हत्या की बात कबूली
घटना के बाद जैसे ही सुजल बदहवास हुआ तो वहां मौजूद छात्र उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां उन्होंने बताया कि वह सडक़ हादसे में घायल हुआ। पुलिस को इसकी सूचना मिली तो अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। क्षितिज और राजदीप को थाने ले जाकर पूछताछ की तो दोनों टूट गए और पूरे घटनाक्रम की बात बताई। पुलिस ने राजदीप को आरोपी बनाने की बात कही है। क्षितिज की भूमिका अभी तक पुलिस के सामने नहीं आई है। उसे क्लीनचिट मिल सकती है।

पिता किसान, तीन साल से इंदौर में पढ़ाई कर रहा सुजल था बहनों का अकेला भाई
घटना में जिस सुजल की हत्या हुई है उसके पिता प्रेमकुमार बड़वानी के पास के एक गांव के किसान हैं। सुजल तीन साल से इंदौर के भोलाराम उस्ताद मार्ग पर रहकर मेडिकेप्स कॉलेज से बी फार्मा थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रहा था। एक साल बाद उसका कोर्स पूरा होने वाला था। सुजल 7 बहनों का इकलौता भाई था। घटना की जानकारी उसके परिजन को दे दी गई। वे इंदौर पहुंच चुके हैं।

Share:

Oppo ने लॉन्‍च किया अपना बजट फोन, कम कीमत में मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स

Wed Nov 9 , 2022
नई दिल्‍ली। लंबे समय के इंतजार के बाद आखिर स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo अपने नए Oppo A58 5G स्‍मार्टफोन को चीन में लॉन्‍च कर दिया है. यह एक बजट 5G स्मार्टफोन है, जिसमें कई धमाकेदार फीचर्स हैं. फोन के डिजाइन को काफी पसंद किया जा रहा है. फोन काफी हल्का और पतला है. अगर आपका […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved