• img-fluid

    कुंड में नहाने में इंदौर का युवक डूबा

  • November 02, 2024

    • एक माह में दूसरी घटना, दोस्तों के साथ जियारत करने गया था दरगाह

    इन्दौर। दोस्तों के साथ सिमरोल गया एक युवक कुंड में नहाने के दौरान डूब गया। उसके शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जहां युवक डूबा वहां एक माह के भीतर डूबने की यह दूसरी घटना है। पहले भी इंदौर का ही युवक वहां डूबा था। सिमरोल टीआई अमित कुमार ने बताया कि 30 साल का रेहमान पिता मेहमूद दोस्तों के साथ सिमरोल थाना क्षेत्र कि रोसिया दरगाह पर जियारत के लिए गया था। दरगाह के पीछे ही पानी का एक कुंड है। बताया जा रहा है कि रेहमान दोस्तों के साथ कुंड में नहाने के लिए पानी में उतरा और गहरे पानी में चला गया और डूब गया। दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन बचा नहीं पाए। बाद में पानी से रेहमान का शव ही निकला। रेहमान के शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वह एसी रिपेयरिंग का काम करता था। बताया जा रहा है कि उक्त कुंड में पानी में भंवरे बनते हैं, जिसके चलते यहां नहाने वालों को डूबने का खतरा बना रहता है।


    नदियों, कुंड और झरनों में पहले भी जा चुकी है जान
    हर साल की तरह इस साल भी बारिश के मौसम में शहर के पिकनिक स्थलों में नहाने के दौरान कई युवक-युवतियों की जान चली गई। जिले के ग्रामीण इलाके की पुुलिस ने ऐसे हादसों को रोकने के लिए पर्यटकों को जागरूक करने का अभियान भी चलाया था, जिसमें पिकनिक स्थलों में खतरे के संकेतक निशान लगाना, लाउड स्पीकर से अनाउसमेंट करना सहित पुलिस और ग्रामीणों की तैनाती शामिल थी, लेकिन इसके बावजूद हादसे होते रहे और पुलिल के प्रयास विफल रहे, जिसके चलते कई घरों के चिराग बुझ गए।

    Share:

    तोडफ़ोड़ और आगजनी के मामले में चार गिरफ्तार, दो केस दर्ज

    Sat Nov 2 , 2024
    इन्दौर (Indore)। छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में पटाखे फोडऩे के दौरान हुए उपद्रव के मामले में पुलिस ने दो केस दर्ज किए हैं। इस मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बाकी आरोपियों की फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है। इसके लिए टीमें बनाई गई हैं। कल छत्रीपुरा थाना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved