img-fluid

आज सुबह रामघाट पर एक युवक फिर डूबा

August 21, 2022

  • नहाने के लिए शिप्रा नदी में उतरा था लेकिन फिर बाहर नहीं निकला-अहमदाबाद से आया था दर्शन करने

उज्जैन। शिप्रा नदी में लोग मर रहे हैं और हर सप्ताह एक से दो श्रद्धालु की जान जाती है..सवाल यह खड़ा होता है कि तीर्थ नगरी उज्जैन में लोग मरने आते हैं या फिर दर्शन कर शांति पाने के लिए..एक-एक करके केाई मरता है तो ध्यान भी नहीं जाता। पिछले दिनों तीन लोग मरे थे प्रशासन अलर्ट हो गया था। अब शिप्रा तट के आसपास तैराक दल नहीं दिख रहा है और फिसलन भी घाटों पर है।
रामघाट पर लगभग हर एक दो दिन में किसी न किसी की डूबने से मौत होती है और रविवार और सोमवार को रामघाट पर बाहरी श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है और हर रविवार को किसी न किसी श्रद्धालु की डूबने से मौत होती है लेकिन इसके बावजूद भी शिप्रा के घाटों पर रविवार और सोमवार के दिन न तो तैराक मौजूद रहते हैं और न ही होमगार्ड जवान और पुलिसकर्मी रहते हैं। आज सुबह भी ऐसा ही एक हादसा हो गया। अहमदाबाद निवासी प्रवीण पिता गणपत भाईजी उम्र 20 साल आज सुबह अपने दोस्त मनीष और तीन अन्य के साथ कार से आज सुबह उज्जैन पहुँचा था। सभी दोस्त महाकाल दर्शन से पहले रामघाट पर नहाने चले गए। नहाने के लिए प्रवीण नदी में उतरा और जैसे ही उसने डुबकी लगाई तो फिर वह नदी से वापस नहीं आया। इसके बाद उसके साथियों ने बचाने के लिए शोर मचाया। इस दौरान वहाँ मछली पकडऩे के लिए आए कुछ युवकों ने नदी में छलांग लगाई और डूबते प्रवीण को बचाने का प्रयास किया लेकिन कुछ देर में उसकी लाश मिली।



शव को पानी से बाहर निकाला गया जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय घाट पर न तो तैराक मौजूद थे और न ही होमगार्ड जवान। पुलिस जवान भी ड्यूटी पर नहीं आए थे। शव को लेकर चारों युवक कार से ही अस्पताल लेकर आए। सूचना के बाद पुलिस अस्पताल आई और शव को बरामद कर लिया। उसके साथियों ने बताया कि वे महाकाल की सवारी और दर्शन के लिए आए थे। मृतक प्रवीण गुजरात की तेल कंपनी में काम करता था। उसके परिवारजनें को सूचना कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि शिप्रा के घाट पर होमगार्ड जवान, तैराक सहित 25 लोगों को लगा रखा है और लाईफ बोट में लगा रखी है लेकिन जब भी हादसा होता है तो यहाँ कोई भी मौजूद नहीं रहता और लोगों की जानें जा रही हैं। महाकाल थाना पुलिस के जवान भी रामघाट पर समय पर ड्यूटी करने नहीं आते।

Share:

पूर्व पीएम ने देश के लिये अपने खून का एक-एक कतरा न्योछावर कर दिया

Sun Aug 21 , 2022
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन संपन्न सीहोर। शनिवार को जिला कांग्रेस के तत्वाधान में चारों विधानसभाओं के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन नवनिर्वाचित जिला प्रभारी सय्यद साजिद अली के मु य आतिथ्य में स्थानीय यशराज गार्डन लुनिया चौराहे पर स पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की जयंती पर उनके चित्र पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved