img-fluid

गुमटी में रखा कम्प्रेसर फूटने से एक युवक की मौत

December 13, 2020
रतलाम। जिले के पिपलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत के ग्राम गुडरखेड़ा में रविवार सुबह टायरों के पंक्चर बनाने व वाहन सुधारने की गुमटी में रखा हवा भरने का कम्प्रेशन अचानक फूट गया, जिससे गुमटी के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान मौके पर मौजूद एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
पिपलौदा थाना पुलिस के अनुसार, ग्राम गुडरखेड़ा निवासी 23 वर्षीय धर्मेंद्रसिंह पुत्र दूलेसिंह राठौर रविवार सुबह करीब दस बजे गांव में स्थित विनोददास बैरागी की पंक्चर बनाने व दोपहिया वाहन सुधारने की गुमटी पर अपनी बाइक सुधरवाने गया था। उसकी बाइक के एक्सीलेटर का लीवर खराब हो गया था। धर्मेंद्र स्वयं बााइक सुधारने का थोड़ा बहुत काम कर लेता था। उसी ने बाइक का लीवर ठीक किया और पेचकस रखने के लिए गुमटी में गया, तभी अचानक अंदर रखा कम्प्रेशर फट गया। कम्प्रेशर के टूकड़े उडक़र धर्मेंद्र के दोनों पैरों पर जाकर लगे, इससे उसके दोने पैर घुटने के नीचे से बुरी तरह जख्मी हो गए। मौके पर मौजूद लोग उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गए, जहां दोपहर 12.30 बजे उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और फिलहाल मामले की जांच जारी है।

 

Share:

सिंगरौली प्रदेश और देश का प्रमुख पावर हब : शिवराज

Sun Dec 13 , 2020
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सिंगरौली के समग्र विकास के लिए प्रारंभ कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाएगा। इसे आदर्श स्मार्ट सिटी भी बनाया जाएगा। यहां हवाई पट्टी सिर्फ एक हवाई पट्टी न होकर प्रगति की नई और महत्वपूर्ण शुरुआत है। इससे आर्थिक विकास को गति मिलेगी। इस हवाई पट्टी को सुविधा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved