img-fluid

जुगाड़ की साइकिल पर सवार होकर जानापाव पहाड़ी उतर रहे युवक की खाई में गिरने से मौत

December 01, 2023

उतार में मोड़ पर खोया संतुलन, जहां झरना गिरता वहां मुंह के बल गिरा

इंदौर। हैंडल (handle) की जगह लकड़ी का टुकड़ा लगाकर बिना ब्रेक (Break) की जुगाड़ की साइकिल से पहाड़ी उतर रहा युवक अंसुतिल होकर पहाड़ी से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।


मानपुर पुलिस ने बताया कि जानापाव पहाड़ी पर पानी की टंकी के पास एक मोड़ आता है। इस मोड़ पर उतरते समय साइकिल सवार युवक अंसुलित होकर खाई में उस जगह गिरा, जहां बरसात के पानी का झरना गिरता है। युवक झरने के पत्थरों में सिर के बल गिरा और उसे गंभीर चोटें आने से उसकी मौत हो गई। मौके पर मिली साइकिल को देखकर लग रहा है कि उसमें लोहे के हैंडल की जगह लकड़ी का डंडा फंसाकर चलाई जा रही थी। साइकिल में ब्रेक भी नहीं थे। इन्हीं दो कारणों के चलते युवक साइकिल को कंट्रोल नहीं कर पाया और हादसे शिकार हो गया। युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। उसकी उम्र करीब 22 साल के आसपास है। हालांकि उसके हाथ पर विधान लिखा है। आसपास के ग्रामीण भी उसे पहचान नही पाए।

Share:

सुसाइड नोट लिखकर कंपनी कर्मचारी ने दी जान

Fri Dec 1 , 2023
किसी से कुछ लेना-देना नहीं… जीना नहीं चाहता हूं इन्दौर। एक कंपनी (Company) में काम करने वाले कर्मचारी ने सुसाइड कर लिया। उसने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड (Suicide) नोट लिखा, जिससे प्रतीत हो रहा है कि उसका जिंदगी से मन भर गया था। हीरानगर पुलिस (Hiranagar Police) ने बताया कि गौरीनगर के रहने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved