इंदौर: इंदौर (Indore) में एक गरबा आयोजन (Garba Event) में आयोजकों की सतर्कता की वजह से पुलिस (Police) ने एक अपहरण (Kidnapping) का मामला सुलझा लिया. 9 अक्टूबर को इंदौर के एमआर 10 में स्थित वैभव गार्डन (Vaibhav Garden) में गरबा नाईट का आयोजन किया गया था. इसमें कई लोग शामिल हुए थे. इन्हीं में एक युवक (Young Man) भी था जो एक लड़की (Girl) के साथ आया था. लड़के के साथ वैसे तो कई लड़कियां थी लेकिन एक नाबालिग के साथ वो ज्यादा डांस कर रहा था. इस बीच हिंदू जागरण मंच के लोगों ने युवक को पकड़कर उसका आईडी कार्ड (ID Card) मांगा. फिर जो हुआ, उसके बाद तुरंत पुलिस को बुलाना पड़ गया.
जागरण मंच वालों को लड़कों की हरकत से शक हुआ. उन्होंने लड़के के पास जाकर उसका नाम पूछा. पहले शख्स ने अपना नाम अमन बताया. युवक से आईडी कार्ड मांगा गया. कार्ड देखने के बाद पता चला कि असल में युवक का नाम आमिर खान है और वो मुस्लिम होकर गरबा नाईट एन्जॉय करने आया था. युवक का मोबाइल चेक करने के बाद तो सबके होश उड़ गए.
लड़के के मोबाइल में लोगों को कई लड़कियों की अश्लील तस्वीरें मिली. इसके आल्वा शख्स ने हिंदू बनकर कई लड़कियों के साथ चैट कर रखी थी. हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने इसके बाद पुलिस को बुला लिया. पता चला कि युवक जिस नाबालिग लड़की के साथ आया है उसे सितंबर में अपहरण कर इंदौर लाया गया था. लड़की बालाघाट की रहने वाली है. अब पुलिस आरोपी पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved