• img-fluid

    युवती से मुलाकात को भोपाल आया युवक, लोगों ने दोस्त को बंधक बनाया, पीटा

  • February 08, 2021

    भोपाल। रायसेन से एक युवक अपने नाबालिग दोस्त के साथ एक युवती से मिलने भोपाल आना महंगा पड़ गया। युवक तो अपने कथित प्रेमिका युवती से मिलने चला गया, जैसे ही इस बात का खुलासा हुआ युवती के मोहल्ले में रहने वाले लड़कों ने युवक के 17 वर्षीय दोस्त को बंधक बनाकर मारपीट की और 50 हजार रुपए की अड़ीबाजी करने लगे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किशोर को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। गांधी नगर थाने के एसआई एमएस पटेल ने बताया कि 17 वर्षीय किशोर लक्की प्रजापति पिता खुशीलाल रायसेन जिले का रहने वाला है। उसके एक दोस्त की कथित प्रेमिका गांधी नगर के महर्षि पतंजलि संस्थान परिसर के पास रहती है। रविवार को प्रमिका से मिलने लक्की का दोस्त उसे लेकर आया था। दोस्त को अपने कथित प्रेमिका से मिलने चला गया, लेकिन यह खबर उस मोहल्ले मेंं रहने वाले अन्य युवकों को पता चल गई। मोहल्ले के विशाल सूर्यवंशी और गोपाल उर्फ काली उक्त लड़की की तलाश करने लगे। लड़के के नहीं मिलने पर उसके 17 वर्षीय दोस्त लक्की के साथ मारपीट की और विशाल अपने कमरे में लेकर उसे बंधक बना दिया। जहां आरोपी को मुक्त करने के लिए 50 हजार रुपए की अड़ीबाजी करने लगे। किशोर के साथ आरोपी जब अपने कमरे में मारपीट करने लगे तो वह शोर मचाने लगा। पड़ोसियों ने पहले भी देखा था कि लड़के के साथ मारपीट कर उसे घसीटते हुए विशाल व उसका दोस्त उसे अपने घर लेजाकर बंधक बना रहे हैं। ऐसे में पड़ोसियों ने गांधी नगर पुलिस को सूचना दे दी। इधर दोस्त को बंधक बनाए जाने की सूचना के बाद प्रेमिका से मिलने आया उसका दोस्त उसे छोड़कर भोपाल से भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लक्की को आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराया और उसकी शिकायत पर बंधक बनाकर अड़ीबाजी कर मारपीट करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

    Share:

    जन-जन तक बजट की खासियत बताएगा मोर्चा

    Mon Feb 8 , 2021
    भाजपा अज मोर्चा की बैठक में बनाई गई रणनीति भोपाल। आम बजट की खासियत लोगों तक पहुंचाने के लिए भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेशभर अभियान चलाएगा। इसके लिए मोर्चा पदाधिकारियों ने बैठक में रणनीति पर विचार विमर्श किया। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की आवश्यक बैठक प्रदेश कार्यालय भोपाल में आयोजित की गई। बैठक के शुभारंभ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved