img-fluid

Activa के साथ गड्ढे में गिरकर जले युवक की शिनाख्त नहीं हुई

March 13, 2021

 


इंदौर। एक्टिवा (Activa) के साथ गड्ढे में गिरे युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। एक्टिवा (Activa) और युवक दोनों बुरी तरह जल चुके हैं। खुड़ैल पुलिस ने बताया कि देवगुराडिय़ा ब्रिज (Devguradia Bridge) के समीप नाली के लिए बनाए गड्ढे में एक युवक की लाश और एक्टिवा गाड़ी जली अवस्था में मिली।
संभावना है कि वह रफ्तार में एक्टिवा (Activa) दौड़ा रहा होगा और सामने गड्ढा आ जाने के चलते उसमें गिर गया होगा। पुलिस (police) हत्या के बिंदु से भी जांच कर रही है, क्योंकि वाहन और शव पूरी तरह चल चुके हैं। वाहन की नंबर प्लेट से नंबर भी हट चुके हैं। हो सकता है कि किसी ने हत्या कर मामले को हादसे में बदलने की कोशिश की हो। चेचिस नंबर भी फिलहाल नहीं दिख रहा है। फिलहाल पुलिस युवक की शिनाख्त की कोशिश कर रही है। शव को जिला अस्पताल (hospital) पहुंचाया गया है।


पारिवारिक विवाद में युवक ने दी जान…
इंदौर। पारिवारिक विवाद में एक युवक ने जहर खाकर जान दे दी। जूनी इंदौर पुलिस (Juni Indore police) से मिली जानकारी के अनुसार सिंधु नगर में रहने वाले भरत नामक युवक को जहर खाने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक पड़ताल में यह बात सामने आ रही है कि भरत यहां किराए से रहता था। कल सुबह पत्नी से उसका विवाद हुआ था। इसके बाद पत्नी बच्ची को लेकर मायके चली गई। शाम को भरत ने यह कदम उठा लिया।


फांसी के फंदे पर लटकी मिली महिला
इंदौर। एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह फांसी (hanging) के फंदे पर लटकी मिली। बताया जा रहा है कि घर में विवाद हुआ था। बाणगंगा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भावना नगर में रहने वाली मनीषा नामक महिला का शव घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। वह अकेली रहती थी। एक युवक से उसका परिचय बताय जा रहा है। कल मनीषा का भाई घर पर आया था। उसने युवक से रुपए मांगे। युवक ने रुपए देने से इनकार कर दिया। इसके बाद घर में विवाद हुआ था। फिर मनीषा फंदे पर लटकी मिली।

Share:

ISL-7 final में आज Mumbai City FC से होगी ATK Mohun Bagan की भिड़ंत

Sat Mar 13 , 2021
गोवा। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन का फाइनल मैच (ISL-7 final) शनिवार रात फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां लीग चरण की टॉपर मुम्बई सिटी एफसी (Mumbai City FC) का सामना मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान (ATK Mohun Bagan) से होगा और इस फाइनल की विजेता टीम ट्रॉफी को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved