• img-fluid

    गुना के युवक युवती ने मक्सी में ट्रेन से कटकर दी जान

  • November 30, 2023

    • मंगलवार रात 10 बजे वंदे भारत की चपेट में आए, दोनों की मौत

    मक्सी। मंगलवार रात मक्सी रेलवे स्टेशन से एक किमी दूर उज्जैन भोपाल लाइन पर रात 10 बजे गुना के युवक-युवती ने वंदे भारत के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मक्सी से गुजरी वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकरी लगते ही मक्सी जीआरपी और मक्सी पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की सीमा को लेकर दोनों थानों की पुलिस में अनबन भी हुई। जीआरपी पुलिस के अनुसार घटना स्टेशन से एक किमी दूर हुई है इसलिए यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आती है, वहीं मक्सी पुलिस के अनुसार घटना रेलवे पटरी पर हुई है इसलिए जाँच का अधिकार जीआरपी का है। बहरहाल मक्सी पुलिस ने दोनों शवों को पीएम के लिए शाजापुर जिला अस्पताल भिजवा दिया।



    मक्सी पुलिस के एसआई घनश्यामदास बैरागी ने बताया कि मृतिका की पहचाना रश्मि पिता मुकेश साहू के रूप में हुई थी। उक्त युवती मियाना गांव जिला गुना की रहने वाली थी जो अपने परिजनों से कोचिंग का कहकर घर से मंगलवार सुबह 8 बजे निकली थी। युवती के हाथ पर एक मोबाइल नंबर लिखा था जिस पर फोन लगाने पर उक्त नंबर मृतिका की बहन ने उठाया। मृतिका के कपड़े से उसकी बहन ने उसकी शिनाख्त की, वहीं युवक का शव क्षत विक्षत हो जाने की वजह से उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। बुधवार सुबह तक मक्सी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी।

    Share:

    मतगणना स्थल पर मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करें: कलेक्टर | Do not use mobile at the counting venue: Collector

    Thu Nov 30 , 2023
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved