दरिंदे बाप ने नाबालिग बेटी को गला घोंटकर मार डाला
इंदौर। बाप (Father) के नाम पर कलंक… सालभर पहले जिस बेटी (daughter) की इज्जत लूटने के बाद जेल गया कल उसी के साथ दोबारा दुष्कर्म (rape) के प्रयास के बाद उसका गला घोंटकर मार डाला। हत्यारा बाप (Father) दो बेटों के साथ उसी बेटी (daughter) को घुमाने के लिए मेले में ले गया और लौटते समय बेटों को घर भेज दिया, लेकिन बेटी (daughter) को एक पेड़ के पास लेकर गया और उसके साथ हरकत करते हुए उसका गला दबा दिया। बाद में मौके से भाग गया। बेटी (daughter) के घर नहीं लौटने पर उसे खोजने निकली मां ने जब बेटी को एक पेड़ के नीचे पड़ा देखा, तब उसकी सांसें चल रही थीं। उसने उसके साथ हुआ पूरा वाकया बताया। बाद में अस्पताल (hospital) में उसकी मौत हो गई।
10 साल पहले भानजी की हत्या भी कर चुका है…
बताया जा रहा है कि आरोपी आदतन अपराधी है। 10 साल पहले जूनी इंदौर क्षेत्र (Juni Indore area) में रहता था। यहां बहन की बेटी (daughter) की हत्या कर दी थी। उसमें भी वह जेल गया था, लेकिन गवाह बदलने के बाद उसकी जमानत हो गई थी।
इसी बेटी से दुष्कर्म के मामले में सात माह पूर्व ही जेल से छूटा
पुलिस (police) ने इस मामले में बच्ची की मां से बात की तो सामने आया कि आरोपी ने 2020 में बेटी के साथ दुष्कर्म (rape) किया था। तब लसूडिय़ा पुलिस (Lasudia police) ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया और मामला कोर्ट में ट्रायल पर चल रहा है। उस दौरान वह गिरफ्तार भी हो गया था, लेकिन जेल से छूट गया था। बताया जा रहा है कि उसी एफआईआर की खुन्नस निकालने के लिए उसने ऐसा किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved