img-fluid

सालभर पहले जिस बेटी की इज्ज्त लूटी, उसे दोबारा बेआबरू कर मौत के घाट उतारा

May 10, 2022

दरिंदे बाप ने नाबालिग बेटी को गला घोंटकर मार डाला
इंदौर।  बाप (Father) के नाम पर कलंक… सालभर पहले जिस बेटी (daughter) की इज्जत लूटने के बाद जेल गया कल उसी के साथ दोबारा दुष्कर्म (rape) के प्रयास के बाद उसका गला घोंटकर मार डाला। हत्यारा बाप (Father) दो बेटों के साथ उसी बेटी (daughter)  को घुमाने के लिए मेले में ले गया और लौटते समय बेटों को घर भेज दिया, लेकिन बेटी (daughter)  को एक पेड़ के पास लेकर गया और उसके साथ हरकत करते हुए उसका गला दबा दिया। बाद में मौके से भाग गया। बेटी (daughter)  के घर नहीं लौटने पर उसे खोजने निकली मां ने जब बेटी को एक पेड़ के नीचे पड़ा देखा, तब उसकी सांसें चल रही थीं। उसने उसके साथ हुआ पूरा वाकया बताया। बाद में अस्पताल (hospital) में उसकी मौत हो गई।


10 साल पहले भानजी की हत्या भी कर चुका है…
बताया जा रहा है कि आरोपी आदतन अपराधी है। 10 साल पहले जूनी इंदौर क्षेत्र (Juni Indore area) में रहता था। यहां बहन की बेटी (daughter)  की हत्या कर दी थी। उसमें भी वह जेल गया था, लेकिन गवाह बदलने के बाद उसकी जमानत हो गई थी।


इसी बेटी से दुष्कर्म के मामले में सात माह पूर्व ही जेल से छूटा
पुलिस (police) ने इस मामले में बच्ची की मां से बात की तो सामने आया कि आरोपी ने 2020 में बेटी के साथ दुष्कर्म (rape)  किया था। तब लसूडिय़ा पुलिस (Lasudia police) ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया और मामला कोर्ट में ट्रायल पर चल रहा है। उस दौरान वह गिरफ्तार भी हो गया था, लेकिन जेल से छूट गया था। बताया जा रहा है कि उसी एफआईआर की खुन्नस निकालने के लिए उसने ऐसा किया।

Share:

'lockup' विनर Munawwar Farooqui ने शेयर की रोमांटिक तस्वीर

Tue May 10 , 2022
‘लॉकअप’ ‘lockup विनर मुनव्वर फारुकी (Munawwar Farooqui) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड नाजिला सीताशी (Nazila Sitashi) के रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहे है। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है।   View this post on Instagram   A post shared by Munawar Faruqui […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved