img-fluid

दो कौड़ी की नेता

  • March 04, 2025


    दो कौड़ी की नेता… जुबान चलाने में और देश के लिए जी-जान लगाने में बड़ा फर्क होता है… जिस रोहित पर पूरा देश मोहित है…जो अपनों के अरमानों को परवान चढ़ाने में जी-जान लगाता है… जो मैदान को सरहद मानकर देश से भिडऩे आए प्रतिद्वंद्वियों को परास्त कर देश का मान बढ़ाता है… करोड़ों लोगों की झोलियों में खुशियां डालता है… जो एक बार नहीं कई बार आजमाया जाता है और हर बार सोने की तरह तपकर कुंदन बनकर अपनी चमक बढ़ाता है, उसे कांग्रेस की एक दो कौड़ी की प्रवक्ता मोटा कहकर उसका उपहास उड़ाती है… उसे खेलने लायक नहीं मानती है… उसकी काबिलियत पर सवाल उठाती है… उसकी खेल के प्रति निष्ठा, तपस्या और सूझबूझ को उम्र की ढलान मानती है…उस मूर्ख ने पूरे देश के विश्वास पर तमाचा मारा है… उसके दिमागी दिवालिएपन ने अभी देश के लिए लडऩे का जज्बा ही कहां जाना है… एक प्रदेश के कोने के किसी गली-मोहल्ले में बसी और कांग्रेस जैसी गर्त में डूबी पार्टी के रहमोकरम पर पली शमा मोहम्मद इस पूरे देश के कोने-कोने में अपनी चाहत बिखेरे पड़े क्रिकेटप्रेमियों के दिल में बसे खिलाडिय़ों पर अंगुली उठाए तो उसे सबक सिखाने के लिए न केवल एकजुट हो जाएं, बल्कि हर कांग्रेसी को बताएं कि रोहित ने देश के लिए शतकों का पहाड़ खड़ा किया है… रनों का कीर्तिमान बनाया है … देश को कई बार जिताया है… अपनी सूझबूझ और रणनीति से टीम में जोश भरकर विरोधियों के होश को उड़ाया है … ऐसा तिनकाभर हौसला और नेतृत्व भी कांग्रेस को मिल जाए तो न तो आज उनकी पार्टी की फजीहत होती और न ही पार्टी में शमा मोहम्मद जैसी नेत्री जुबान चलाने के लिए रहती…इस सिरफिरी प्रवक्ता ने अपनी जुबान की गंदगी भी तब उंड़ेली… जब आज देश को ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम से मुकाबले के लिए पूरे जोश से उतरना है… उसकी यह गंदगी निश्चित ही रोहित जैसे महान खिलाड़ी के मन को विचलित करेगी और यह देश के लिए घातक भी हो सकता है, जो यह साबित कर सकता है कि जुबान के आतंकी देश के मान और शान को कैसे नुकसान पहुंचा सकते हैं…लेकिन आज रोहित को भी जवाब देना चाहिए… कप्तान के बल्ले से निकला एक-एक रन उसके जैसे देशद्रोही के लिए सबक बनना चाहिए…

    Share:

    रीवा से इंदौर आ रही बस पर पथराव, एक की मौत; प्रतिस्पर्धा के चलते एक बस वाले ने दूसरी बस पर कराया हमला

    Tue Mar 4 , 2025
    इंदौर। रीवा से इंदौर आ रही एक यात्री बस पर बाइक सवारों ने हमला कर दिया। हमले में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हुए हैं। हमले के बारे में यह बात सामने आ रही है कि व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में हमला करवाया गया है। बताया जा रहा है कि रीवा में विजयंत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved