img-fluid

MP में गीता जयंती पर बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5 हजार आचार्यों ने एक साथ किया गीता पाठ

December 11, 2024

भोपाल: गीता जयंती (geeta jayanti) के मौके पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वर्ल्ड रिकॉर्ड (world record in bhopal) बनाया गया. यहां सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की मौजूदगी में 5 हजार से ज्यादा आचार्यों ने गीता का पाठ किया. पाठ के बाद के बाद गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से सीएम मोहन यादव को सर्टिफिकेट भी सौंपा गया. भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में पहली बार एक साथ 5 हजार आचार्यों ने गीता के तीसरे अध्याय ‘कर्म योग’ का सस्वर पाठ किया.

सीएम मोहन यादव ने कहा- आज का मंच साधु संतों की मौजूदगी में स्वर्ग जैसा लग रहा है. भगवान कृष्ण के मुंह से निकला एक एक शब्द गीता के रूप में मिला. हमारा धर्म सनातन सस्कृति की तरफ ले जाता है. आज हमने बहनों के खाते में बड़ी राशि डालने का काम किया. आज सरकार के दो बड़े कार्यक्रम शुरू हो रहे हैं. जनकल्याण पर्व गांव गांव में मनाया जाएगा. एक एक हितग्राहियों के घर घर जाएंगे. हितग्राहियों को जनकल्याण योजनाओं से जोड़ने का काम होगा.


सीएम मोहन ने कहा कि भगवान ने सभी ग्रंथों का निचोड़ गीताजी में दिया. इंटरनेट पर सबसे ज्यादा गीताजी को सर्च किया जाता है. दुनियाभर के लोग गीताजी को जानना और पढ़ना चाहते हैं. सीएम ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है. जनहित योजनाओं को लागू किया जा रहा है. इस पावन मौके पर जनकल्याण योजना की शुरुआत की गई. जनकल्याण पर्व और जनकल्याण अभियान आज से शुरू हुआ.

मंत्री चैतन्य कश्यप ने कहा कि सरकार का एक वर्ष पूरा हुआ. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है. मध्य प्रदेश की धरती से गीता जयंती पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है. 7000 से अधिक प्रतिभागियों में से 3721 आचार्य और बटुक ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. गीता के तृतीय अध्याय कर्मयोग का सस्वर का पाठ किया गया. छोटे बच्चे भी इस ऐतिहासिक गीता पाठ का हिस्सा बने.

Share:

पंचतत्व में विलीन हुए संत सियाराम बाबा, मोहन यादव समेत लाखों श्रद्धालुओं ने नम आंखों से दी विदाई

Wed Dec 11 , 2024
निमाड़। निमाड़ के प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा (siyaram baba) पंचतत्व में विलीन हो गए। खरगोन (Khargone) में कसरावद के तेली भट्यान गांव में नर्मदा किनारे उनका अंतिम संस्कार (Funeral) किया गया। साधु-संतों ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी। सीएम डॉक्टर मोहन यादव […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved