img-fluid

महाकाल की नगरी में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, 50000 लोगों ने किया भोजन

  • April 14, 2025

    उज्जैन: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) के आंबापुरा स्थित प्राचीन जयवीर हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती पर विशेष भंडारे का आयोजन किया गया था जहां 50 हजार लोगों ने एक साथ प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया. जिसके बाद जयवीर हनुमान मंदिर में आयोजित इस भंडारे ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा लिया है. बता दें कि यह रिकॉर्ड “Largest Serving of Central Indian Cuisine in Mass Feast” श्रेणी में दर्ज हुआ है.

    बता दें कि पिछले 20 सालों से भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जहां बढ़-चढ़ कर श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं. जिसको देखते हुए इस साल गोल्डन वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम को बुलाया गया था. हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर पहले भगवान का विशेष पूजन-अर्चन और महाआरती की गई फिर मंदिर समिति द्वारा आयोजित इस भव्य आयोजन में पारंपरिक “दाल -बाफला-बाफले लड्डू और कढ़ी” परोसी गई, जो मालवा अंचल की समृद्ध व्यंजन परंपरा का हिस्सा है.


    गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा जारी प्रोविजनल सर्टिफिकेट के अनुसार, रिकॉर्ड दर्ज कराने का प्रयास जय वीर हनुमान मंदिर समिति, उज्जैन द्वारा किया गया था. सर्टिफिकेट में लिखा गया है कि इस आयोजन में रिकॉर्ड संख्या में लोगों को भोजन परोसा गया था. गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के एशिया हेड डॉ. मनीष बिश्नोई ने जानकारी दी कि शुरुआत में समिति को 10,000 लोगों को भोजन कराने का लक्ष्य दिया गया था, जो रात 8:30 बजे तक ही पूरा हो गया था. इसके बाद भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगातार आती रही थी और भंडारा देर रात तक चला. आयोजकों ने दावा किया है कि कुल 50,000 लोगों ने प्रसाद रूप में भोजन ग्रहण किया है.

    बताया गया कि इस भंडारे का भोजन बनाने के लिए करीब 70 लोगों की टीम जुटी थी जिन्होंने बड़े ही आस्था और स्नेह के साथ भंडारे की तैयारी की थी. परिणाम स्वरुप स्थानीय नागरिकों से लेकर दूर-दराज़ से आए श्रद्धालुओं भी इस भंडारे की खूब प्रशंसा कर रहे हैं. यह आयोजन अब केवल एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि उज्जैन की सेवा, समर्पण और आस्था की पहचान बन गया है.

    Share:

    आतंकी तहव्वुर राणा से हर दिन 10 घंटे हो रही पूछताछ, NIA ने मांगी थी ये तीन चीजें

    Mon Apr 14 , 2025
    मुंबई। मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारी रोजाना आठ से दस घंटे पूछताछ कर रहे हैं ताकि इस हमले के पीछे की बड़ी साजिश का पता लगाया जा सके। राणा को पिछले सप्ताह अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लगाया गया था। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved