इन्दौर। इंदौर रेलवे स्टेशन के यार्ड में सफाई के दौरान ट्रेन के एक डिब्बे से कल देर रात एक महिला की दो हिस्सों में कटी हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि हत्या करने के बाद बदमाशों ने शव को काटकर दो अलग-अलग बैग और बोरी में पैक कर सीट के नीचे रख दिया था। रेलवे एसपी संतोष सिंह के मुताबिक इंदौर-महू डेमो ट्रेन रात दस बजे करीब इंदौर रेलवे स्टेशन पहुंची थी। जब पिट लाइन में रात डेढ़ बजे गाड़ी की सफाई हो रही थी तो एक सफाई कर्मचारी ने ट्रेन के सबसे पीछे एक जनरल बोगी के सीट के नीचे देखा कि बोरी और बैग रखा है, जिसमें काफी बदबू आ रही थी। खोलकर देखा गया तो उसमें महिला का शव था।
बताया जा रहा है कि महिला की लाश तीन-चार दिन पुरानी है और बुरी तरह फूल चुकी थी। टे्रन की बोगी में उसे कहा से चढ़ाया गया है, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है। आज सुबह मौके पर रेलवे और आरपीएफ के अधिकारी पहुंच गए थे। खुद एसपी ने घटनास्थल पहुंचकर लाश को देखा और फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए एमवाय भिजवाया। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आसपास के जिले में ऐसी कोई महिला हाल ही में गुम तो नहीं हुई, जिससे फोटो के जरिए इसका मिलान किया जा सके। ट्रेन में मिली लाश को लेकर जीआरपी पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है, ताकि इसके बारे में कुछ खुलासा हो सके। फिलहाल मर्ग कायम किया गया है। कटी हुई लाश के फोटो भी पुलिस ने आसपास के स्टेशनो पर भेजे है।
दोनों पैर और हाथ गायब
इन्दौर रेलवे स्टेशन पर डेमू ट्रेन के जिस डिब्बे में महिला की दो अलग-अलग हिस्सों में मिली लाश के बारे में बताया जा रहा है कि वह किसी ग्रामीण परिवेश से ताल्लुकात रखती है। उसके दोनों पैर और हाथ गायब है, साथ ही माथे पर बिंदिया लगी हुई है, इससे प्रतीत होता है कि वह शादीशुदा है। सुबह मौके पर एफएसएल पार्टी भी पहुंच गई थी, जिसने जांच-पड़ताल की और बाद में शव को एमवाय अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि महिला के हाथ-पैर बदमाशों ने काटकर कहां फेंके हैं। आसपास के रेलवे ट्रेकों पर भी पड़ताल कीजा रही है। एसपी संतोषसिंह कोरी का कहना है कि जांच के लिए अलग-अलग टीमें भी बनाई जा रही है। फिलहाल पूरा मामला हत्या का लग रहा है। जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला की उम्र संभवत: 25 से 30 वर्ष के आसपास हो सकती है। मौके से पुलिस को एक रैग्जीन का बैग, प्लास्टिक की बोरी के अलावा, शाल भी मिली है, उसको भी जांच के लिए पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved