मुंबई (Mumbai)। महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले (Sindhudurg district of Maharashtra) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जंगलों में एक 50 साल की महिला को लोहे की जंजीरों (iron chains) से जकड़ हुआ पाया गया। उसके पास से अमेरिका के पासपोर्ट की एक कॉपी भी मिली है। इसके अलावा एक आधारकार्ड मिला है जो कि तमिलनाडु के अड्रेस का है।
उसकी शारीरिक और मांसिक हालत को देखते हुए उसे गोवा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। डॉक्टरों का कहना है कि अब वह खतरे से बाहर है। उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है। एक अधिकारी ने बताया, हमें महिला के पास से अमेरिका के पासपोर्ट की फोटोकॉपी मिली है। महिला की पहचान ललिता कायी के रूप में हुई है। उनका वीजा एक्सपायर हो चुका है।
उन्होंने कहा, सारे दस्तावेजों की जांच की जा रही है ताकि उनकी नागरिकता का पता लदगाया जा सके। बीते लगभग 10 सालों से महिला भारत में ही रह रही थी। वह जहां बंधी थी वहां कई दिनों से भारी बारिश हो रही थी और उसने कई दिनों से कुछ नहीं खाया था। यह नहीं पता चल पाया है कि वह कितने दिनों से पेड़ से बंधी थी।
पुलिस ने बताया, शक है कि तमिलनाडु में रहने वाले उसके पति ने ही उसे यहां बांध दिया और फिर भाग गया। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम को तमिलनाडु, गोवा और कुछ अन्य जगहों के लिए रवाना कर दिया गया है ताकि उसके रिश्तेदारों का पता लगाया जा सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved