• img-fluid

    एक महिला जिसने बदल दी रामदेव की ‘किस्मत’, ‘पतंजलि’ ऐसे बना बड़ा ब्रांड

  • June 18, 2023

    नई दिल्ली: पतंजलि को बड़ा ब्रांड बनाने के पीछे एक महिला का हाथ है. अगर वो महिला न होती तो आज पतंजलि इतना बड़ा ब्रांड न बन पाता. जब पतंजलि शुरू हुआ तो उन्हें पर्सनल मिला था. उस समय बाबा रामदेव और बालकृष्ण के पास बैंक अकाउंट तक नहीं था. फिर एक दिन उन्हें उनके सुनीता पोद्दार और सरवन सैम ने पर्सनल लोन दिया.

    सुनीता और सैम रामदेव और बालकृष्ण के काफी बड़े फॉलोवर हैं. उन्ही के चलते आज पतंजलि का करोड़ों का टर्नओवर है. सुनीता और सैम की वजह से ही बाबा रामदेव और बालकृष्ण की किस्मत चमक गई. फिर धीरे-धीरे उनका कारोबार भी दिन पर दिन बढ़ता चला गया. आईये आपको बताते हैं कैसे मिले सुनीता पोद्दार और बाबा रामदेव.


    सुनीता पोद्दार और सरवन सैम रामदेव के बहुत बड़े फॉलोवर हैं. वो रामदेव और बालकृष्ण से योग सीखते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल स्कॉटलैंड में रहता है. वहां दोनों ने 20 लाख पाउंड में लिटिल क्रुम्ब्रे नाम का आइलैंड ख़रीदा था. जब सुनीता को रामदेव के योगा से फायदा होने लगा तो उन्होंने अपने पति सरवन सैम को अपनी प्रॉपर्टी रामदेव को डोनेट करने के लिए मनाया.

    सुनीता ने बाबा के योगा से काफी वेट लॉस किया था. जिसके परिणाम स्वरुप साल 2009 में कपल ने अपनी लाखों की प्रॉपर्टी बाबा रामदेव को गिफ्ट कर दी. इसके अलावा कपल ने पतंजलि के लिए बाबा को 50-60 करोड़ रुपये पर्सनल लोन भी दिया.

    Share:

    बुधनी में बने नेहरु पार्क का नाम बदलकर अब शिवराज के बेटे कार्तिकेय के नाम पर रख दिया : अजय सिंह

    Sun Jun 18 , 2023
    भोपाल । कांग्रेस नेता (Congress Leader) अजय सिंह (Ajay Singh) ने आरोप लगाया है कि (Alleged that) मध्य प्रदेश में सीहोर जिले के बुधनी में (In Budhni of Sehore district in Madhya Pradesh) पूर्व प्रधानमंत्री (Former Prime Minister) जवाहरलाल नेहरु (Jawaharlal Nehru) के नाम पर बने पार्क (Park) का नाम बदलकर (Renamed) अब मुख्यमंत्री शिवराज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved