जयपुर: सावन का महीना आते ही शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है. महिलाएं खासकर सुबह के समय भोले बाबा को जल चढ़ाने मंदिर जाती हैं. जयपुर के एक शिव मंदिर में भी कुछ महिलाएं बाबा के जलाभिषेक के लिए पहुंची थी. अचानक उनके ऊपर पानी जैसी कोई चीज गिरने लगी. इससे पहले की वो कुछ समझ पातीं, उन्होंने एक महिला को देखा जो मंदिर में घुसकर उनपर थूक रही थी. इसके बाद तो वहां बवाल मच गया.
जानकारी के अनुसार, महिलाओं को पहले लगा कि शायद जलाभिषेक का पानी उनके ऊपर गिर रहा है. लेकिन तभी एक महिला की नजर आरोपी औरत पर गई. खबर के अनुसार महिला दूसरे धर्म की थी और हिंदू महिलाओं की पूजा को बाधित करना चाहती थी. घटना तब घटी जब महिलाएं आज सुबह मंदिर में जलाभिषेक कर रही थीं. दूसरे समुदाय की महिला को थूकते देखकर वहां हंगामा मच गया. बाद में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ गया.
देव श्रीकल्याण रायजी महाराज मंदिर में सुबह छह बजे कुछ महिलाएं जलाभिषेक के लिए आई थीं. इतने में ही एक अन्य महिला, जो दूसरे समुदाय की थी, वो भी अंदर आ गई. पहले तो उसने मंदिर में अजीबोगरीब हरकत करना शुरू कर दिया. इसके बाद जो महिलाएं अंदर पूजा कर रही थीं, उनके ऊपर थूकने लगी. घटना के समय ये महिलाएं शिवलिंग पर दूध और जल चढ़ा रही थीं.
महिलाओं को पहले तो समझ ही नहीं आया कि वहां क्या हो रहा है. इसके बाद उन्होंने जब महिला को थूकते देखा तो मामला बढ़ गया. उन्होंने आरोपी महिला को पकड़ा और उसे मंदिर से बाहर कर दिया. इसके बाद महिला जबरदस्ती अंदर आने लगी. इतने में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. आरोपी महिला को पकड़कर थाने लाया गया, जहां महिला के परिजनों को बुलाया गया. उन्होने बताया कि महिला की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है. इसके बाद महिला को परिजनों के साथ घर भेज दिया गया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved