img-fluid

संसद में अचानक एक MP ने महिला सांसद को मारे ताबड़तोड़ थप्‍पड़, Video Viral

July 05, 2021

ट्यूनीशिया: ट्यूनीशिया (Tunisia) की संसद (Parliament) में मारपीट होने का एक वीडियो (Video) सामने आया है. यह वीडियो संसद में चल रही बहस (Debate) के समय का है, जब अचानक सांसद (MP) अपनी सीट से उठता है और एक महिला सांसद को थप्‍पड़ मारने लगता है. साहबी समरा (Sahbi Samara) नाम का यह सांसद इतना बेकाबू हो जाता है कि अन्‍य सांसद बुमश्किल उसे महिला सांसद से दूर कर पाते हैं. तब तक वह महिला सांसद को कई थप्‍पड़ जड़ देता है.

ये है पूरा मामला
दरअसल, एक महिला सांसद अबीर माउसी (Abir Moussi) संसद में ट्यूनीशिया सरकार और कतर फंड फॉर डेवलपमेंट के बीच हुए समझौते का विरोध कर रही थीं. तभी निर्दलीय सांसद साहबी समरा उठे और उन्‍होंने अबीर को थप्‍पड़ मार दिए. तत्‍काल ही कई अन्‍य सांसद दौड़ कर आते हैं अबीर को बचाते हैं. यह घटना ट्यूनीशिया संसद में हिंसा की एक और नई घटना है क्‍योंकि यहां पिछले कुछ महीनों से जबरदस्‍त राजनीतिक हिंसा हो रही है.

यह उनका असली चेहरा है
फ्री डेस्टोरियन पार्टी की लीडर अबीर ने इस घटना के बाद अपने Facebook Page पर लिखा, ‘यह उनका असली चेहरा है. हिंसा करना, महिलाओं का अपमान करना, उन्‍हें बदनाम करना, नियमों का उल्लंघन करना.’

इस घटना को लेकर जज रह चुके एक्टिविस्‍ट कलथौम कानो ने समरा को अरेस्‍ट करने की अपील की है. कानो 2019 के राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार रह चुके हैं. वहीं डेमोक्रेटिक ब्लॉक से प्रतिनिधि सामिया अब्बू ने कहा, ‘सांसद कानून से ऊपर नहीं हैं.’ वहीं निर्दलीय सांसद समरा ने तत्काल इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की थी.

Share:

12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द होने से नाखुश छात्र अगस्त में दे सकेंगे परीक्षाएं

Mon Jul 5 , 2021
नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhariyal Nishank) ने कहा है कि सीबीएसई (CBSE)द्वारा तय की गई मूल्यांकन विधि से 12वीं बोर्ड के छात्रों (Students) को योग्यता के अनुरूप रिजल्ट मिलेगा। हालांकि ऐसे छात्र जो इस प्रक्रिया से नाखुश (Unhappy) है और सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं (12 board exams) देना चाहते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved