एकदम आ गई लाइट और फैला कूलर में करंट…बचाने गए लोगों को भी लगे झटके
इन्दौर। कूलर (Cooler) के नीचे पोंछा (mopping) लगा रही एक महिला (Women) को एकाएक लाइट (light) चालू होने पर करंट (Current) लग गया और उसकी मौत हो गई। उसे बचाने की कोशिश करने वाले दो अन्य को भी करंट के झटके लगे।
पिता की मौत के बाद सदमे में ब्रिज से कूदा, मौत
पिता की मौत के बाद सदमे में गया युवक ब्रिज से कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई। बलवाड़ा का रहने वाला गोपाल पिता सीताराम की अटैक से हुई मौत के बाद परेशान रहता था। परसों अहीरखेड़ी में रहने वाले जीजा ने उसे अपने घर बुलाया था, ताकि उसका इलाज कराया जा सके। परसों रात तीन बजे वह एकाएक घर से निकला और राजेंद्र नगर ब्रिज से कूद गया। पुलिस ने घटना देख उसके परिजन को सूचना दी। इलाज के दौरान गोपाल की मौत हो गई।
टंकी साफ कर रहे हेड साहब को सांप ने डंसा
सेंट्रल जेल में टंकी साफ कर रहे हेड कांस्टेबल को सांप ने डंस लिया। हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर है। 40 साल के राजेंद्र पिता विजयसिंह को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया। वह सेंट्रल जेल में पदस्थ हैं। बताया जा रहा है कि पानी की टंकी धोने के दौरान टंकी में बैठे सांप ने उन्हें डंस लिया। हालांकि समय रहते राजेंद्र को इलाज मिल गया। यह भी बताया जा रहा है कि सांप ज्यादा जहरीला नहीं था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved