img-fluid

पोंछा लगा रही महिला आई करंट की चपेट में, मौत

May 31, 2024

एकदम आ गई लाइट और फैला कूलर में करंट…बचाने गए लोगों को भी लगे झटके

इन्दौर। कूलर (Cooler) के नीचे पोंछा (mopping) लगा रही एक महिला (Women) को एकाएक लाइट (light) चालू होने पर करंट (Current) लग गया और उसकी मौत हो गई। उसे बचाने की कोशिश करने वाले दो अन्य को भी करंट के झटके लगे।



तेजाजी नगर थाना क्षेत्र स्थित भावना नगर की रहने वाली रोशनी पति सूरज के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। बताया जा रहा है कि कल दोपहर को वह घर में पोंछा लगा रही थी। इस दौरान लाइट बंद थी। वह कूलर के नीचे जैसे ही पोंछा लगाने लगी तो लाइट चालू हो गई और कूलर में फैला करंट उसे लग गया। वह कूलर से ही चिपककर बदहवास हो गई। उसे बदहवास देख बच्चों और बड़ों ने उसे उठाने की कोशिश की तो उन्हें भी करंट के झटके लगे। इसके बाद कूलर का स्विच बंद कर उसे उठाया और इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। परिजन का कहना है कि रोशनी फिलहाल मायके में रह रही थी। उसके दो बच्चे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पिता की मौत के बाद सदमे में ब्रिज से कूदा, मौत
पिता की मौत के बाद सदमे में गया युवक ब्रिज से कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई। बलवाड़ा का रहने वाला गोपाल पिता सीताराम की अटैक से हुई मौत के बाद परेशान रहता था। परसों अहीरखेड़ी में रहने वाले जीजा ने उसे अपने घर बुलाया था, ताकि उसका इलाज कराया जा सके। परसों रात तीन बजे वह एकाएक घर से निकला और राजेंद्र नगर ब्रिज से कूद गया। पुलिस ने घटना देख उसके परिजन को सूचना दी। इलाज के दौरान गोपाल की मौत हो गई।

टंकी साफ कर रहे हेड साहब को सांप ने डंसा
सेंट्रल जेल में टंकी साफ कर रहे हेड कांस्टेबल को सांप ने डंस लिया। हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर है। 40 साल के राजेंद्र पिता विजयसिंह को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया। वह सेंट्रल जेल में पदस्थ हैं। बताया जा रहा है कि पानी की टंकी धोने के दौरान टंकी में बैठे सांप ने उन्हें डंस लिया। हालांकि समय रहते राजेंद्र को इलाज मिल गया। यह भी बताया जा रहा है कि सांप ज्यादा जहरीला नहीं था।

Share:

मुंबई के सटोरियों ने बनवा डाली विपक्ष की सरकार

Fri May 31 , 2024
विपक्षी गठबंधन को 345, एनडीए को 195 सीटें नई दिल्ली। राजस्थान (Rajasthan) के फलौदी (Phalodi) सट्टा बाजार (speculative market) में जहां भाजपा (BJP) की सरकार (government) बिना गठबंधन की सहायता के बन रही है, वहीं मुंबई (Mumbai) के मनगढ़ंत सट्टा बाजार ने विपक्ष को भी खुश होने की वजह बना डाली। मुंबई सट्टा बाजार विपक्षी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved