मुंबई। जब एक महिला वकील (Female Lawyer) ने अपने घर के पास एक मंदिर के लाउडस्पीकर से ज्यादा शोर-खराबा होने की शिकायत की तो सरपंच और उसके लोगों ने महिला की लात-घूंसों और रॉड से जमकर पिटाई कर दी और उसे लहूलुहान (Bloody) कर दिया। यह शर्मनाक घटना महाराष्ट्र के बीड जिले की है, जहां पिछले सोमवार को उस पर जानलेवा हमला किया गया। पीड़ित महिला ज्ञानेश्वरी अंजन पेशे से वकील है जो डिस्ट्रिक कोर्ट में प्रैक्टिस करती है।
ज्ञानेश्वरी ने पुलिस में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उसके घर के पास स्थित मंदिर से बहुत शोर-शराबा हो रहा था। इसकी वजह से वह केस स्टडी नहीं कर पा रही थी। जब उसने इसकी शिकायत गांव के सरपंच अनंत अंजन से की और आवाज कम करने की गुजारिश की तो उन्होंने कहा कि कर्मचारी के कहकर आवाज कम करा देंगे लेकिन बहुत देर तक जब ऐसा नहीं हुआ तो ज्ञानेश्वरी ने फिर से सरपंच को फोन किया। इस पर सरपंच ने कहा कि कर्मचारी उसका फोन नहीं उठा रहा।
अंबाजोगाई सत्र न्यायालयात वकीली करणार्या महिलेला सरपंच आणि त्याच्या कार्यकर्त्याकडुन शेतात रिंगण करून काठ्या आणि जे.सी.बी पाईपने जबर मारहाण करण्यात आली.
महिलेने गावातील ध्वनिप्रदूषणामुळे मायग्रेन चा त्रास होत असल्याने आवाज कमी करावा ,लाऊडस्पीकर लाऊ नयेत घरापुढील पिठाच्या… pic.twitter.com/LlSEpFcSit— स्पर्धा परीक्षा समन्वय समिती ,महाराष्ट्र राज्य (@Mpsc_Andolan) April 18, 2025
करीब दो घंटे बाद भी कुछ हल नहीं निकला तो ज्ञानेश्वरी उस कर्मचारी के घर चली गई लेकिन कर्मचारी ने यह कहते हुए मंदिर जाने से इनकार कर दिया कि उसने नॉनवेज खाया है, इसलिए मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकता। इसके बाद जब ज्ञानेश्वरी ने फिर सरपंच को फोन किया तो उसने पुलिस में शिकायत कराने को कहा। महिला वकील ने इसके बाद ग्राम विकास अधिकारी को फोन किया लेकिन उसने अगले दिन के लिए टाल दिया। इसके बाद ज्ञानेश्वरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मंदिर के भोंपू की आवाज कम करवा दिया लेकिन ये बात सरपंच और उसके लोगों को नागवार गुजरी।
पिटाई के जख्म की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
इसके अगले ही दिन सरपंच अपने गुर्गों के साथ महिला वकील के घर पर आ गया और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। ज्ञानेश्वरी ने आरोप लगाया कि सरपंच और उसके लोगों ने उसके माता-पिता से भी बदतमीजी की। बकौल ज्ञानेश्वरी सरपंच के लोगों ने उसे लात घूसों और लोहे के रॉड से खूब मारा। उसकी पिटाई से महिला के शरीर पर नीले-काले निशान पड़ गए हैं। सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर खूब वायरल हो रही है। पुलिस ने अब इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है। शरद पवार गुट के नेता जीतेन्द्र अव्हाड ने भी इस घटना के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved