img-fluid

पति-पत्नी के बीच युवती, एक को जान देनी पड़ी

September 07, 2021

  • परदेशीपुरा क्षेत्र में नवविवाहिता को देना पड़ी जान

इंदौर। प्रेम विवाह (love marriage) के 9 माह बाद एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। आरोप है कि उसके दाम्पत्य जीवन में एक युवती खलल डाल रही थी।
परदेशीपुरा पुलिस (Police) ने बताया कि कोमल पति शिवम (Shivam) को जहर खाने के चलते एमवाय अस्पताल (MY Hospital)  में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत (Death) हो गई। टीआई अशोक पाटीदार (TI Ashok Patidar)  ने बताया कि दोनों का दिसंबर में प्रेम विवाह हुआ था, लेकिन बीते कुछ दिनों से कोमल की परिचित एक युवती उसके गृहस्थ जीवन में अड़चनें पैदा कर रही थी। कोमल और उसके बीच में अनबन भी चल रही थी। वह काम पर जाती तो वहां भी उसे परेशान कर रही थी। यहां तक कि उसके साथ मारपीट भी की थी। पुलिस (Police) तक भी मामला पहुंचा था। संभवत: इसी कारण कोमल ने यह कदम उठाया होगा। फिलहाल पुलिस परिजनों के बयान लेने वाली है।


घंटेभर नहीं मिला मुंहबोले भाई-बहन को इलाज
इंदौर। विजय नगर क्षेत्र में जहर खाने वाले मुंहबोले भाई-बहन सौरभ पिता कल्याणसिंह चांदना निवासी मालवीय नगर और कृतिका पिता शैलेंद्र गर्ग निवासी बर्फानीधाम के इलाज में एमवाय अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई है। समय पर दोनों को इलाज मिल जाता तो उनकी जान बच जाती। जहर खाने के बाद दोनों को तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से एमवाय रैफर कर दिया गया। सौरभ के परिजन का कहना है कि एमवाय अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही की। एक घंटे तक दोनों की किसी ने सुध नहीं ली, जिसके चलते हालात नाजुक हो गए और दोनों की मौत हो गई। कृतिका के घर में पिता शैलेंद्र के अलावा मां और बहनें हैं, जो हादसे के बाद दु:खी हैं। मुंहबोले भाई-बहन ने यह कदम क्यों उठाया यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। दोनों एक -दूसरे को राखी बांधते थे।

Share:

500 करोड़ का निवेश कर 8 उद्योगों ने काम शुरू किया

Tue Sep 7 , 2021
 अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क में शुरुआती दौर में ही 900 लोगों को मिला रोजगार 11और नामचीन कम्पनियां जल्द ही काम शुरू करेंगी इंदौर। एकेवीएन (AKVN) के स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क (Smart Industrial Park) में 8 कम्पनियों (Companies) ने काम शुरू कर दिया है। शुरुआती दौर में ही लगभग 900 लोगों को रोजगार (Employment) मिल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved