राजगढ़। कालीपीठ थाना क्षेत्र के ग्राम खाजला में रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने गांव के ही युवक पर बुरी नीयत से हाथ पकड़कर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सोमवार को मौके से फरार आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम खाजला निवासी 22 वर्षीय युवती ने बताया कि बीती शाम खेत पर जा रही थी तभी रास्ते में मिले बृज सौंधिया ने बुरी नीयत से हाथ पकड़ा और हरकत की। चिल्लाने पर आरोपित मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 354 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।