• img-fluid

    मध्यप्रदेश की महिला ने पीएम मोदी से की गुजारिश, हमारे यहां के रोड बनवा दो, वीडियो वायरल

  • July 04, 2024

    भोपाल. सोशल मीडिया (social media) पर एक महिला (woman) का वीडियो (video) तेजी से वायरल (viral) हो रहा है. लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं. वीडियो में महिला कहती है कि उसकी बात पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) तक पहुंच जानी चाहिए. वो कहती है कि उसके गांव में सड़क (road) नहीं बनी है. कलेक्टर और सांसद तक से लोगों ने मुलाकात कर ली, लेकिन फिर भी सड़क नहीं बनी. कोई अर्जी नहीं सुन रहा. उसने बताया कि खराब सड़क के कारण काफी दिक्कतें होती हैं. खासतौर पर बारिश के समय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वो वीडियो में सड़क और आसपास की हालत भी दिखाती है.


    वायरल वीडियो में महिला कहती है, ‘मोदी जी हमारे यहां का रोड बनवा दीजिए. आपके सांसद हमारे यहां से सारी 29 सीट जीते हैं. हमारे मध्य प्रदेश के लोगों ने जिताया है. हमारे यहां के लोग सांसद, विधायक, कलेक्टर तक से मिल आए हैं. लेकिन कोई नहीं सुन रहा. कोई अर्जी नहीं सुन रहा. हमने वीडियो भी दिखाया था. यहां के लोगों को चलने तक में बहुत परेशानी आती है. यहां की हालत देख लीजिए. हमारे गांव का नाम खडीखुर्द है. जो सीधी जिले में पड़ता है. जंगल है तो क्या हुआ, रोड तो चाहिए न. यहां कितनी बस पलटती हैं. बरसात में तो और हालत खराब होती है. हमारी सभी से अपील है कि बात मोदी जी तक जानी चाहिए.’

    इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर छपरा जिला नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अभी तक 1.38 लाख लोगों ने देख लिया है. जबकि इसे 5 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘सराहनीय प्रयास, लोग जहां फालतू और अशलील रील बनाते है. ऐसे बनाएं तो सरकार जरूर सुनेगी.’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘इनका रोड जल्द से जलदी बनना चाहिए. कृपया इनकी बात आगे बढ़ाएं आप लोग.’

    Share:

    वर्ल्‍ड चैंपियंस की घर वापसी, टीम इंडिया का विक्‍ट्री रोड शो, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

    Thu Jul 4 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। 13 साल बाद टी-20 में विश्व विजेता (World champion in -20)बनकर रोहित शर्मा ब्रिगेड (Rohit Sharma Brigade)घर लौट रहे हैं। वेस्ट इंडीज के बाराबाडोस(Barbados of the West Indies) में भारी तूफान (huge storm)और बारिश के कारण टीम इंडिया (Team India)होटल में फंसी थी। गुरुवार सुबह टीम इंडिया भारत पहुंच जाएगी। भारतीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved