• img-fluid

    निगम के निर्माणाधीन परिषद भवन की तीसरी मंजिल से महिला गिरी, मौत

  • November 30, 2024

    • इसी भवन में पहले भी हो चुकी हैं कई दुर्घटनाएं, एम.जी. रोड पुलिस कर रही मामले की जांच

    इंदौर। आज सुबह नगर निगम के निर्माणाधीन परिषद भवन में काम करने के दौरान एक महिला अनियंत्रित होकर गिर गई। गंभीर चोटें लगने के चलते उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

    एमजी रोड पुलिस ने बताया कि नगर निगम परिसर में नया परिषद भवन बन रहा है, जहां शहर के बाहर से आए कई मजदूर काम कर रहे हैं। आज सुबह काम के दौरान 20 साल की अनीता पति दिनेश तीसरे माले से अनियंत्रित होकर गिर गई। उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गभीर चोटें आईं। मौके पर ही काफी खून बह गया था, जिसके चलते वह वदहवास हो गई थी। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, मगर मौत हो गई। इससे पहले भी इस भवन में कई मजदूर गिरकर घायल हो चुके हैं।


    10 साल से बन रही बिल्डिंग
    नगर निगम परिसर में बन रही उक्त बिल्डिंग के बारे में बताया ज रहा है कि यह बिल्ंिडग विगत 10 साल से अधिक समय से बन रही है। इस दौरान बीच-बीच में काफी लंबे तक यहां काम भी बंद रहता है। पूर्व में एक एजेंसी को निर्माण कार्य दिया गया था, फिर उससे काम वापस ले लिया गया। अब अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग एजेंसियों से काम कराया जा रहा है। हादसे को लेकर आशंका है कि काम के दौरान मजदूरों के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए होंगे, जिसके चलते हादसा हुआ होगा। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

    Share:

    सीमा पार से लगातार मिल रही आतंकी मदद, इंदौरी बैठक में पाक का नाम लिए बिना भारत ने की घेराबंदी, कई संदिग्ध लेन-देन पकड़े

    Sat Nov 30 , 2024
    मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग से निपटने के लिए सभी देश हुए एकमत, क्रिप्टो करेंसी पर रोक के उपाय भी ढूंढेंगे, अब अगली बैठक मॉस्को में होगी इंदौर। पाकिस्तान का नाम लिए बिना भारत की ओर से सीमा पार के आतंकवाद और उसमें मिलने वाली वित्तीय मदद पर घेराबंदी की गई। साथ ही भारत द्वारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved