img-fluid

म्यूजियम में महिला ने की ऐसी हरकत, लोग बोले- ऐसा कौन करता है भाई

April 04, 2024

डेस्क: चीन की एक महिला ब्रिटिश म्यूजियम घूमने गई थी, लेकिन वहां कुछ ऐसी हरकत कर बैठी जिसे लेकर इंटरनेट पर उसे खूब ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, महिला ने म्यूजियम में स्मारिका के रूप में प्रदर्शित की गई एक बोतल की जगह चुपके से अपनी इस्तेमाल की हुई पानी की बोतल रख दी. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसे देखने के बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, जब चीन का इंस्टाग्राम कहे जाने वाले ऐप ‘जियाहोंगशु’ पर एक यूजर की वायरल क्लिप पर नजर पड़ी, तो उसने हैरान होकर लिखा- ‘लोग म्यूजियम जैसी जगहों पर भी ऐसी शर्मनाक हरकत कर सकते हैं, मैंने सोचा नहीं था.’


वायरल हुई क्लिप में भले ही महिला कहीं नजर नहीं आ रही है, लेकिन वो कहते हैं न कि चोर कोई न कोई सुराग छोड़ ही जाता है. दरअसल, बोतल बदलते वक्त महिला उससे अपना कवर हटाना भूल गई थी. कवर पर अंग्रेजी के अलावा चीनी भाषा में भी कुछ लिखा हुआ था. ऐसे में कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ये शर्मनाक हरकत करने वाली महिला चीन से ही है.

जियाहोंगशु यूजर्स ने यह भी दावा किया है कि बोतल उत्तरपूर्वी चीन के लियाओनिंग प्रांत में स्थित ‘बैंक ऑफ जिनझोउ’ की शिनफू ब्रांच के किसी स्टाफ की हो सकती है, जिसे संभवत: फ्री मार्केटिंग टूल के तहत बांटा गया होगा.

एक जियाहोंगशु यूजर ने कमेंट किया है, ‘बहुत से लोग अपनी लाइफ में एक बार ब्रिटिश म्यूजियम जाते हैं. अब जरा सोचिए कि उन्हें वहां कोई स्मारिका की जगह किसी की इस्तेमाल की हुई गंदी चीज दिखे, तो वे क्या सोचेंगे? वहीं, दूसरे ने लिखा है, यह सचमुच घृणित व्यवहार है. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है, कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ सकते.

Share:

BJP सांसद संघमित्रा और स्वामी प्रसाद मौर्य की होगी गिरफ्तारी? कोर्ट ने जारी किया वारंट

Thu Apr 4 , 2024
बदायूं: यूपी की बदायूं लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य और उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किल बढ़ते दिख रही है. लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. गुरुवार को तारीख पर पेश न होने चलते कोर्ट ने ये आदेश जारी किया है. बताते चलें कि दीपक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved